राजस्व कर्मचारी व क्लर्क से स्पष्टीकरण
घूस मांगते व लेते यू-टयूब पर वीडियो हुआ वायरल पीरपैंती : स्थानीय अंचल के राजस्व कर्मी दिलीप कुमार दत्ता व क्लर्क सतीश प्रसाद साह के घुसखोरी के ह्वाट्स एप पर वायरल फोटो के आधार पर विभागीय कार्रवाई आरंभ हो गयी है. अपर समाहर्ता (राजस्व) सहित अनुमंडलाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता ने दोनों कर्मियों से […]
घूस मांगते व लेते यू-टयूब पर वीडियो हुआ वायरल
पीरपैंती : स्थानीय अंचल के राजस्व कर्मी दिलीप कुमार दत्ता व क्लर्क सतीश प्रसाद साह के घुसखोरी के ह्वाट्स एप पर वायरल फोटो के आधार पर विभागीय कार्रवाई आरंभ हो गयी है. अपर समाहर्ता (राजस्व) सहित अनुमंडलाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता ने दोनों कर्मियों से 24 घंटे में 4 फरवरी को ही पत्र निर्गत कर स्पष्टीकरण पूछ कर अपना पक्ष रखने का समय दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों कर्मियों ने मंगलवार को अपना पत्र हस्तगत किया है.
अपर समार्हता ने निर्गत पत्र में सतीश कुमार साह पर कुछ रैयतों से वायरल वीडियो पर इन्फारमेशन क्लिप पर सूचना देने के एवज में सात सौ रुपये लेने की बात कही गयी है. जिसे बिहार सरकारी (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2015 के विपरीत आचरण बता कर स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है कि उनको निलंबित करते हुए विभागीय व अन्य कार्रवाई क्यों न की जाये. दिलीप कुमार दत्ता के वायरल वीडियो के आधार पर लगान रसीद व एलपीसी निर्गत करने हेतु लगान रसीद के तहत वसूली राशि में छूट देने के लिए 4500 रुपये घूस लेने तथा 7000 रुपये लगान राशि की जगह 2500 रुपये लगान रसीद काटने का आरोप लगाकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
राजस्वकर्मी के अंतर्गत प्यालापुर और बारा पंचायत के राजस्व का प्रभार है तथा सतीश साह अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक के साथ एकलौते क्लर्क हैं. इन दोनों के ह्वाट्स एप व यू ट्यूब पर वाइरल खुल्लम-खुल्ला घूस लेने का न्यूज इस बात का द्योतक है कि किसानों को अपना काम कराने के लिए किस तरह आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. किसानों को इन दिनों अपना धान बेचने के लिए एलपीसी लेने की बाध्यता है, जिसमें उनका पसीना छूट जाता है.
राजस्वकर्मी द्वारा सरकार के राजस्व को जिस तरह चूना लगा कर स्वयं मालामाल हो रहे है उसकी जांच विश्वसनीय एजेंसी से कराने की आवश्यकता है. किरानी सतीश कुमार साव के पास जाति, निवास, वंशावली, पारिवारिक सूची सहित सभी तरह के जांच का जिम्मा है. कई रैयतों ने हर काम करने के एवज में पैसे की मांग चाय नास्ता के नाम पर लेने की बात की पुष्टि की. राजस्वकर्मी पर भी लोगों ने बिना पैसे लिये दाखिल-खारिज नहीं करने व एलपीसी निर्गत करने में अवैध ढंग से वसूली करने अन्यथा लगातार परेशान करने की बात कही.
वायरल वीडियो पर सात सौ रुपये लेने की बात कही गयी है
डीएम को भेजी जायेगी जांच रिपोर्ट : एसडीओ
कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने कहा कि आरोपित कर्मचारियों की गतिविधि व आचरण के बारे में रैयतों व किसानों से पूछताछ कर सच्चाई जानी जायेगी व प्राप्त रिपोर्ट को अग्रतर कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी को प्रेरित की जायेगी.
दो दिनों से बिना छुट्टी के आवेदन दिये गायब हैं दोनों कर्मी
घूस लेने के वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने की सूचना पाकर आरोपित राजस्व कर्मी व क्लर्क सोमवार से ही ड्यूटी से गायब है. सीओ निर्मल राय से उनके संबंध में पूछने पर कहा गया कि दोनों बिना छुट्टी के आवेदन के दो दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. उन्होंने दोनों को इस विषय में स्पष्टीकरण पूछने की जानकारी दी. घूसखोरी के वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि सच्चाई का पता किया जायेगा व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी.
क्लर्क की अनुपस्थिति से दैनिक कार्य हो रहा है बाधित
पिछले दो दिनों से क्लर्क के अनुपस्थिति से अंचल का दैनिक कार्य प्रभावित है. मंगलवार को विभागीय कार्य से प्रधान लिपिक के मुख्यालय जाने से किसानों को दैनिक कार्य कराये बिना वापस लौटना पड़ा.