कुलपति से मिले महासंघ के प्रतिनिधि
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि शुक्रवार को मिले. विवि में पदस्थापित कॉलेजों के तमाम कर्मियों को वापस मूल स्थान पर करने का अनुरोध किया, ताकि वेतन भुगतान में समस्या न हो. कर्मचारियों की प्रोन्नति की दिशा में पहल करने की मांग की गयी. चेतावनी […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि शुक्रवार को मिले.
विवि में पदस्थापित कॉलेजों के तमाम कर्मियों को वापस मूल स्थान पर करने का अनुरोध किया, ताकि वेतन भुगतान में समस्या न हो. कर्मचारियों की प्रोन्नति की दिशा में पहल करने की मांग की गयी.
चेतावनी दी कि बकाया राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं होने पर कर्मचारी कभी भी आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. मौके पर महासंघ के रवींद्र कुमार, महेश प्रसाद, देवनाथ चौधरी, सुशील मंडल, गुंजेश कुमार, योगेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.