प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर सीएम को लिखा पत्र

भागलपुर : राज्य सभा सांसद ने बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सूबे के प्राइवेट स्कूलों मनमानी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के 25 प्रतिशत छात्रों को दाखिला भी नहीं दिया जाता है. सांसद ने भागलपुर के एक प्राइवेट स्कूल में हुई छात्र की मौत का मामला उठाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 4:58 AM

भागलपुर : राज्य सभा सांसद ने बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सूबे के प्राइवेट स्कूलों मनमानी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के 25 प्रतिशत छात्रों को दाखिला भी नहीं दिया जाता है. सांसद ने भागलपुर के एक प्राइवेट स्कूल में हुई छात्र की मौत का मामला उठाते हुए कहा कि यह चिंतनीय है.

इस तरह के विद्यालयों के कामकाज को सुचारु बनाने के लिए प्राइवेट स्कूलों में निगरानी समिति तक नहीं है. आपसे आग्रह है कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशानुसार, बिहार में एक राज्यव्यापी कानून बनायें ताकि इन प्राइवेट स्कूलों की फीस का निर्धारण राज्य सरकार कर सके. पूरे राज्य में जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया जाये जिसमें हर तबके के लोग, जनप्रतिनिधि शामिल हों.

भारत रत्न देने की मांग : राज्य सभा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का मुद्दा उठा. राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. यह जानकारी सांसद के प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा ने दी.

Next Article

Exit mobile version