मुसलिम स्कूल मोड़ पर मुंशी से 62 हजार की छिनतई

क्रॉसिंग पार खड़े ट्रक के चालक को पैसे देने जा रहा था ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुंशी राजीव रंजन दुबे बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम 28 जनवरी की रात मुसलिम स्कूल के पास ही ट्रक लूट चालक को अपराधियों ने गोली मारी थी भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित मुसलिम स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 5:03 AM

क्रॉसिंग पार खड़े ट्रक के चालक को पैसे देने जा रहा था ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुंशी राजीव रंजन दुबे

बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
28 जनवरी की रात मुसलिम स्कूल के पास ही ट्रक लूट चालक को अपराधियों ने गोली मारी थी
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित मुसलिम स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी से 62 हजार 800 रुपये छीन लिये. कंपनी का मुंशी राजीव रंजन दुबे पैसे से भरा बैग लेकर क्रॉसिंग पार खड़े ट्रक के चालक को पैसे देने जा रहा था. बाजार से भाड़ा वसूल कर वह चालक को देने गया था ताकि वह पैसे मालिक को दे सके. राजीव जैसे ही मुसलिम स्कूल मोड़ के पास पहुंचा बाइक सवार दो अपराधी आये और उसके हाथ से बैग छीन कर भाग गये. अपराधियों के पास हथियार भी था. घटना बुधवार की रात 8:20 बजे की है. राजीव रंजन ने घटना के बाद तातारपुर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. राजीव आरा के देवकुली
मुसलिम स्कूल मोड़…
का रहनेवाला है और वह फिलहाल भागलपुर स्थित लालकोठी में रहता है.
मुसलिम स्कूल मोड़ हो गया है खतरनाक, अपराधियों का है बोलबाला
मुसलिम स्कूल मोड़ और उसके आस-पास अपराधियों का अड्डा लगता है. वहां हो रही वारदात को देखते हुए लोगों में दहशत है. 11 दिन पहले 28 जनवरी को मुसलिम स्कूल के पास ही ट्रक चालक को लूट लिया गया था और उसे अपराधियों ने गोली भी मार दी थी. ट्रक चालक होरिल यादव से अपराधियों ने 18 हजार रुपये छीन लिये थे. घटना में शामिल अपराधियों को पहचान लेने की बात पुलिस ने कही थी पर अभी तक इस मामले में किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका है.
थाने पहुंच मामले की जानकारी देते पीिड़त मुंशी राजीव रंजन.

Next Article

Exit mobile version