बारिश से पहले दुरुस्त करा लें टूटी सड़कें : नीतीश

भागलपुर: शहर की सड़कों की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संज्ञान लिये बिना नहीं रह सके. हवाई अड्डा से परिसदन आने व फिर अपने मित्र उदय कांत मिश्र के घर जाने के दौरान एनएच सहित अन्य सड़कों की जो स्थिति उन्होंने देखी उससे वह भी हतप्रभ थे. शुक्रवार सुबह अपने भीखनपुर स्थित अपने मित्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

भागलपुर: शहर की सड़कों की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संज्ञान लिये बिना नहीं रह सके. हवाई अड्डा से परिसदन आने व फिर अपने मित्र उदय कांत मिश्र के घर जाने के दौरान एनएच सहित अन्य सड़कों की जो स्थिति उन्होंने देखी उससे वह भी हतप्रभ थे.

शुक्रवार सुबह अपने भीखनपुर स्थित अपने मित्र के घर से निकलने के दौरान सचिव को फोन कर बारिश से पहले हर हाल में सड़कों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री श्री कुमार परिसदन में रात्रि विश्रम के बाद शुक्रवार सुबह वापसी से पहले अपने मित्र श्री मिश्र के यहां पहुंचे. यहां उन्होंने सुबह का नाश्ता दही-चूड़ा खाया और उनकी माता का हालचाल पूछ कर वहां से रवाना हुए.

शहर की सड़कों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये. मानसून के प्रवेश करने के बाद क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना है.

ऐसे में सड़कों की स्थिति और गंभीर हो जायेगी और बारिश सड़कों का निर्माण या मरम्मत संभव नहीं है. इस दौरान शहर की अन्य समस्याओं के बारे में भी स्थानीय नेताओं ने सीएम को जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version