नगर निगम का 175 करोड़ का बजट होगा पेश
14 फरवरी को सामान्य बोर्ड की बैठक में पेश किया जायेगा बजट बजट की तैयारी पूरी तैयार हुई बजट की काॅपी भागलपुर : इस बार 14 फरवरी को निगम के सभा कक्ष में सामान्य बोर्ड की बैठक में निगम का बजट 2016-17 का संभावित बजट पेश किया जायेगा. इस बार का बजट लाभ का बजट […]
14 फरवरी को सामान्य बोर्ड की बैठक में पेश किया जायेगा बजट
बजट की तैयारी पूरी तैयार हुई बजट की काॅपी
भागलपुर : इस बार 14 फरवरी को निगम के सभा कक्ष में सामान्य बोर्ड की बैठक में निगम का बजट 2016-17 का संभावित बजट पेश किया जायेगा. इस बार का बजट लाभ का बजट होगा. निगम का इस बार का संभावित बजट 175 करोड़ का होगा. एक माह से चल रही बजट की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार काे स्थायी समिति की बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह मेयर दीपक भुवानियां से मिलकर बजट पर चर्चा करेंगे. बजट मेयर दीपक भुवानियां पेश करेंगे. इस बार के बजट में स्मार्ट सिटी को लेकर निगम की ओर से भी वार्ड को चमकाने की योजना का प्रावधान किया गया है. वैसे इस बार का बजट अपने आप में भी एक तरह का अलग बजट होगा. यह बजट वर्तमान पार्षदों के लिए अंतिम बजट होगा. इस बजट के कुछ दिन बाद निगम चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. उसके बाद पार्षद अपने-अपने वार्ड में चुनाव की तैयारी में लग जायेंगे.
साफ-सफाई पर दिया जायेगा विशेष ध्यान : इस बार पेश होने वाले बजट में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस बजट में होल्डिंग टैक्स के अलावा स्मार्ट सिटी में हर वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बजट में हर वार्ड के गली-मोहल्ले की सफाई को लेकर अलग से आवंटन किया जायेगा. हर वार्ड में ऑटो ट्रीपर से लेकर छोटे ट्रैक्टर को भी रखा जायेगा.बजट में चौक-चौराहों पर बायो-टॉयलेट लगाने के लिए भी प्रावधान किया जायेगा.
इन पर रहेगा ध्यान
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स – 25 लाख
नगर निगम बाजार -30लाख
पार्किंग स्थल- 25 लाख
मनोरंजन पार्क — एक लाख,पचास हजार
इस बार के बजट में पिछली बार के बजट में अधूरी रह गयी उपरोक्त योजनाओं पर भी ध्यान दिया जायेगा. इस बार बजट में सड़क किनारे कूड़ा कचरा से निजात दिलाने के लिए प्लास्टिक के डस्टबीन भी लगाने का प्रावधान है. हर वार्ड के मोहल्ले में प्लास्टिक के डस्टबीन लगाये जायेेंगे.
निगम का संभावित बजट बनकर तैयार हो गया है. इस बार पेश होने वाला बजट भी लाभ वाला बजट होगा. 14 फरवरी को निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में निगम का बजट पेश किया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त