भागलपुर में नहीं दिखेगा खुले में कचरा

खुले में कचरा फैलाने या फिर जलाने वाले जायेंगे जेल भागलपुर : शहर में गली-कूचे से लेकर चौराहे पर दिख रहे कचरा स्मार्ट सिटी होने के सपनों को मुंह चिढ़ाते हैं. लेकिन भागलपुर में यह नजारा मई 2018 के बाद अब अतीत की बात होगी. सूबे का प्रदूषण विभाग शहर में मेडिकल अथवा अन्य किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:52 AM

खुले में कचरा फैलाने या फिर जलाने वाले जायेंगे जेल

भागलपुर : शहर में गली-कूचे से लेकर चौराहे पर दिख रहे कचरा स्मार्ट सिटी होने के सपनों को मुंह चिढ़ाते हैं. लेकिन भागलपुर में यह नजारा मई 2018 के बाद अब अतीत की बात होगी. सूबे का प्रदूषण विभाग शहर में मेडिकल अथवा अन्य किसी प्रकार का कूड़ा फैलाने वालों को हद में रखते हुए नर्सिंग होम, सरकारी अस्पताल, नगर निगम जैसे संस्थानों से कूड़ा निस्तारण करने के प्लान बनवायेगा. फिर साल 2018 तक उन्हें हर हाल में कचरा निस्तारण करवायेगा. इसके बाद भी अगर कहीं मेडिकल कचरा या फिर अन्य कचरा दिखता है तो संबंधित के खिलाफ विभाग एक्शन भी लेगा.
बीएसपीएसबी(बिहार स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड) पटना के एएसओ डॉ नवीन कुमार ने बताया कि नगर निगम को जहां कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट एंड डिस्पोजल फैसिलिटी को अपनाना होगा वहीं नर्सिंग होम समेत अन्य अस्पतालों को मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए कॉमन मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी व्यवस्था को अपनाना होगा. इसके तहत कूड़ा उत्सर्जन करने वाले अस्पताल, नर्सिंग होम, नगर निगम समेत अन्य विभागों को मई 2017 तक कचरा निस्तारण के लिए प्लान बनाना होगा. फिर अगले एक साल के अंदर (मई 2018 तक) कचरा निस्तारण के उपाय को हर हाल में अपनाना होगा. इसके बाद अगर कचरा फैला तो दोषी विभाग या अस्पताल के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा. इसके तहत दोषी को पांच साल की कैद और एक लाख तक का जुर्माना देना होगा.
अस्पताल एवं विभागाें को किया गया जागरूक
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बीएसपीएसबी(बिहार स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड) पटना की ओर से होटल भावना इंटरनेशनल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने किया. बीएसपीएसबी पटना के मेंबर सेक्रेटरी एस चंद्रशेखर ने स्वागत भाषण करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. बोर्ड के वैज्ञानिक एसएन जायसवाल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स 2016 व इ-वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिलेटेड रेगुलेशंस, एएसओ डॉ नवीन कुमार ने बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट : इश्यूज एंड चैलेंजेज व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स 2016 और एएसओ अरुण कुमार ने कंस्ट्रक्शन एंड डिमॉलिशन वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version