वेलेंटाइन वीक : चॉकलेट दे कर रिश्ते में घोली मिठास

भागलपुर : वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन गुरुवार को युवाओं ने चॉकलेट डे मनाया. शुक्रवार को युवा टेडी डे मनायेंगे. टेडी डे में खास प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडीवियर भेंट करते हैं. इधर रिश्ते में मिठास घोलने के लिए प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को उनके पसंद की चॉकलेट भेंट किया. फूलों के साथ भी चॉकलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:52 AM

भागलपुर : वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन गुरुवार को युवाओं ने चॉकलेट डे मनाया. शुक्रवार को युवा टेडी डे मनायेंगे. टेडी डे में खास प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडीवियर भेंट करते हैं.

इधर रिश्ते में मिठास घोलने के लिए प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को उनके पसंद की चॉकलेट भेंट किया. फूलों के साथ भी चॉकलेट भेंट कर अपने प्यार का इजहार किया. बाजार में गिफ्ट दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी और तरह-तरह के चॉकलेट की खरीदारी की. दुकानों में वेलेंटाइन डे वीक को देखते हुए विभिन्न वेराइटी की चॉकलेट की बिक्री बढ़ी है. थोक गिफ्ट कारोबारी का कहना है पांच से लेकर 250 रुपये तक के चॉकलेट की बिक्री होती है. इसमें इम्पोटेड चॉकलेट का खूब क्रेज है.
मुरदे का पेंशन लेनेवालों की खोज होगी चुनौती
फर्जीवाड़ा Â समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने दिये निर्देश, फर्जी तरीके से पेंशन पाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
समाज कल्याण विभाग ने मुरदे का पेंशन लेने वालों की खोज करेगी. यह खोज विभाग के लिए कड़ी चुनौती होगी. प्रधान सचिव वन्दना किनी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को फर्जी तरीके से पेंशन पाने वालों को चिह्नि करने के लिए कहा है. इन सभी पर विभाग प्राथमिकी दर्ज करेगा. कई पेंशनधारी योजना के अधीन तय योग्यता नहीं रखने के बावजूद गलत जानकारी देकर पेंशन लेने वाले भी नपेंगे. याद रहे कि प्रभात खबर में चार फरवरी को भागलपुर में चमत्कार!940 मुरदे भी ले रहे पेंशन शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इसमें पेंशन पाने वाले मर चुके और उसके बाद भी राशि ली गयी. यह राशि फर्जी लाभुक बनकर लिया गया. पेंशनर के मरने की सूचना विभाग को नहीं दी गयी. खाता से आधार लिंक कराने के दौरान कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. 54 लाभुकों का अता पता नहीं हैं. अभी तक पेंशनर खाता का पूरी तरह आधार व बैंक खाता लिंक नहीं हो सका है.
फर्जी लाभुक को लेकर अलग से नहीं है इंट्री का प्रावधान: पेंशनर के खाता को आधार खाता से लिंक करने का काम ऑनलाइन हो रहा है. ऑनलाइन में फर्जी लाभुक को लेकर अलग से इंट्री का प्रावधान नहीं हैं. इसमें उन लाभुकों की रिपोर्टिंग हो सके, जिनके बारे में खाता, आधार कार्ड के बारे में कोई सूचना नहीं आ रही है.
प्रखंड स्तर पर डोर टू डोर चल रहा सर्वे : सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देश पर डोर टू डोर सर्वे चल रहा है. पेंशनर के परिजन को पेंशनर के बारे में सूचना को डिजिटलाइज करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रधान सचिव वंदना किनी ने पत्र जारी किया है. इस बारे में जिलाधिकारी से दिशा निर्देश दिया जायेगा. फर्जी लाभुकों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे.
चौधरी इमरान रजा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, भागलपुर.

Next Article

Exit mobile version