कहीं मरीजों की कतार तो कहीं निभायी गयी औपचारिकता
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत फॉग्सी ने जांची गर्भवती महिलाओं की सेहत भागलपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत फॉग्सी भागलपुर ब्रांच की महिला चिकित्सकों ने गुरुवार को सदर अस्पताल में ओपीडी की. इस दौरान कहीं पर गर्भवती महिलाओं की पूरी तन्मयता से जांच की गयी तो कहीं पर जांच की औपचारिकता निभायी […]
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत फॉग्सी ने जांची गर्भवती महिलाओं की सेहत
भागलपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत फॉग्सी भागलपुर ब्रांच की महिला चिकित्सकों ने गुरुवार को सदर अस्पताल में ओपीडी की. इस दौरान कहीं पर गर्भवती महिलाओं की पूरी तन्मयता से जांच की गयी तो कहीं पर जांच की औपचारिकता निभायी गयी. सदर अस्पताल के एक ओपीडी में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह के केबिन में गर्भवती महिलाओं की लंबी कतार दिखी. यहां पर बैठी डॉ सिंह ने इन गर्भवतियों की गंभीरतापूर्वक जांच की. इस दौरान इन्होंने 64 गर्भवती महिलाओं की जांच की. इनमें से दो के गर्भ में जुड़वा बच्चे थे जबकि दो को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पायी गयी. इनमें से कुछ को एनिमिया
और ब्लीडिंग पीड़ित गर्भवती महिलाएं भी थी.
मोबाइल गेम खेलती रही चिकित्सिका : इस दौरान दूसरे ओपीडी में एक महिला चिकित्सिका मोबाइल पर गेम खेलते दिखी. इस दौरान अगर उनके पास कोई गर्भवती महिला आती भी तो बिना उसका वजन, बीपी और पल्स रेट जांचे उसके जांच की औपचारिकता निभाती रही. इस दौरान अभियान के तहत यहां पर फॉग्सी भागलपुर की अध्यक्ष डॉ अल्पना मित्रा ने भी मरीजों को देखा.