भागलपुर में डॉक्टर, हेल्थ कर्मी, पुलिस समेत मिले 94 कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर : जिले में कोरोना ने सोमवार को एक बार फिर रिकार्ड कायम कर दिया. एक साथ यहां कुल 94 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें शहरी क्षेत्र के 40 लोग हैं. वहीं, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1718 पहुंच गयी है. इसमें 870 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, अभी 827 लोगों को इलाज चल रहा है. वहीं, 21 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. इसी कड़ी में तिलकामांझी नवाबबाग कॉलोनी निवासी एक 44 साल के अधिकारी अपनी 37 साल की पत्नी और 11 एवं चार साल के बच्चे के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 9:56 AM

भागलपुर : जिले में कोरोना ने सोमवार को एक बार फिर रिकार्ड कायम कर दिया. एक साथ यहां कुल 94 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें शहरी क्षेत्र के 40 लोग हैं. वहीं, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1718 पहुंच गयी है. इसमें 870 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, अभी 827 लोगों को इलाज चल रहा है. वहीं, 21 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. इसी कड़ी में तिलकामांझी नवाबबाग कॉलोनी निवासी एक 44 साल के अधिकारी अपनी 37 साल की पत्नी और 11 एवं चार साल के बच्चे के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

सर्जरी विभाग की पीजी छात्र कोरोना पॉजिटिव

मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में कार्यरत 34 साल की पीजी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. अब तक इस विभाग के अध्यक्ष, एक जूनियर रेजीडेंट कोरोना का शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा मायागंज अस्पताल में कार्य करने वाली 27, 42, 16 व 25 वर्षीय महिला कर्मी और 21 वर्षीय पुरुष हेल्थ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

भीखनपुर में आठ तो खंजरपुर-इशाकचक में चार-चार को कोरोना

भीखनपुर क्षेत्र में आठ तो खंजरपुर व इशाकचक क्षेत्र में चार-चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. भीखनपुर में 67 व 65 वर्षीय बुजुर्ग, दस साल का बच्चा, 45 वर्षीय महिला व 30 और 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव है. यहीं के एक 35 साल के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. छोटी खंजरपुर के 48 साल के पुरुष, 32 वर्षीय महिला व 40 वर्षीय युवक और खंजरपुर निवासी 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इशाकचक में 30, 36, 43 वर्षीय युवक व 72 वर्षीय महिला पॉजिटिव हो गये हैं.

मंदरोजा में तीन व ग्रामीण बैंक के दो कर्मी पॉजिटिव

मंदरोजा में 32, 34 व 34 वर्षीय युवक कोरोना का शिकार हो गया. इसके अलावा रविवार के बाद सोमवार को भी ग्रामीण बैंक के 52 व 57 साल के दो कर्मी कोरोना के शिकार हुए हैं. कोतवाली क्षेत्र की 37 साल की महिला व 21 वर्षीय युवक, तिलकामांझी में रहने वाले 35 व 32 वर्षीय महिला, मुंदीचक निवासी 34 वर्षीय युवक व 11 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव है. शैलबाग कॉलोनी निवासी 21 व 35 वर्षीय महिला, अलीगंज निवासी 34 वर्षीय युवक व 56 वर्षीय अधेड़, एसपी ऑफिस में तैनात 45 वर्षीय महिला कर्मचारी, एक निजी क्लिनिक का 45 वर्षीय कर्मचारी, चुनिहारी टोला निवासी 34 वर्षीय युवक, आदर्श गली निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग, दीपनगर निवासी 65 साल की महिला, आकाशवाणी रोड निवासी 26 वर्षीय युवक व खलीफाबाग क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय महिला व 72 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

रेफरल अस्पताल का लैब टेक्नीशियन समेत दो पॉजिटिव

सोमवार को आयी कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में रेफरल अस्पताल के लैब टेकनीशियन पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा मधुसूदनपुर की आशा के पिता भी पॉजिटिव हैं. दाेनों का सैंपल शनिवार को लिया गया था. मधुसूदनपुर की आशा के संक्रमित पिता को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है, जबकि आदमपुर के रहनेवाले लैब टेक्नीशियन होम आइसोलेट हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version