सोच रहे थे शव को गांव लेकर ही नहीं जायें
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के पास ही एलपीजी टैंकर की चपेट में आने से दुनिया छोड़ जाने वाले तमौनी गोराचक्की निवासी संजय साव के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया. शुक्रवार की शाम एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गयी थी. चार बच्चों के पिता संजय की मौत की सूचना शुक्रवार की रात उसकी पत्नी […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के पास ही एलपीजी टैंकर की चपेट में आने से दुनिया छोड़ जाने वाले तमौनी गोराचक्की निवासी संजय साव के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया. शुक्रवार की शाम एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गयी थी. चार बच्चों के पिता संजय की मौत की सूचना शुक्रवार की रात उसकी पत्नी ममता से छिपायी गयी थी. ममता अपने पति के साथ कहलगांव अपने मायके जा रही थी जहां उसकी बहन के बच्चे की छठी थी.
संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाये जाने के बाद कुछ लोग इस पक्ष में थे कि संजय के शव को गांव नहीं ले जाया जाये. लोगों का कहना था कि उसके शव को देख उसकी पत्नी और बच्चों की स्थिति खराब हो जायेगी. लेकिन कुछ बुजुर्ग लोगों की राय पर संजय के शव को गांव ले जाया गया. संजय गाेराचक्की पंचायत का उपसरपंच था.