प्रशिक्षु आइएसएस के घर चोरी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी गांव की घटना
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के बैजानी गांव में शनिवार की देर रात प्रशिक्षु आइएसएस रौशन पांडेय के घर लाखों के चोरी हो गयी. घर में कोई भी सदस्य नहीं था. चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया. चोरों ने घर के अंदर दो कमरों का ताला तोड़ कर अलमीरा का […]
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के बैजानी गांव में शनिवार की देर रात प्रशिक्षु आइएसएस रौशन पांडेय के घर लाखों के चोरी हो गयी. घर में कोई भी सदस्य नहीं था. चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया. चोरों ने घर के अंदर दो कमरों का ताला तोड़ कर अलमीरा का लॉकर तोड़ा और उसमें रखे जेवरात निकाल लिये. चोरी गये अभूषण में सोने की अंगूठी, सोने की दो चेन, कान की बाली, मांगटीका, चांदी के पायल शामिल हैं. इसके अलावा कुछ नकदी व एक कलर टीवी भी उड़ा ली.
गृहस्वामी सेवानिवृत कोल माइंस कर्मी रासबिहारी पांडेय ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. जगदीशपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ उनके घर पर पहुंच कर छानबीन की. रासबिहारी पांडेय ने बताया कि घर में वह और उनकी पत्नी ही रहती है. उनका पुत्र दिल्ली में प्रशिक्षणरत है. शनिवार दोपहर दोनों पति-पत्नी गंगा स्नान के लिए भागलपुर गये थे. रात में वे वहीं अपने एक रिश्तेदार के यहां रुक गये. रविवार को उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि घर का मुख्य गेट खुला हुआ है. जब वे घर पहुंचे तो प्रवेश द्वार अंदर से बंद था इसके बाद गली से घूमकर दिवाल फांदकर किसी तरह अंदर घुसे.
घर मे घुसने के बाद पाया कि घर के भीतर दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारे सामान बिखरे थे. अलमीरा का लॉकर टूटा हुआ था, जिससे जेवरात गायब थे. इसके अलावा टीवी और नकदी भी चोरी हो गयी थी. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.