लाठीचार्ज में एसडीओ व डीएम को क्लिनचिट, तो दोषी कौन?

भागलपुर में अधिकार मार्च का नेतृत्व करने आये भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा भागलपुर : डीएम कार्यालय में लाठीचार्ज की जांच की गयी. इसमें डीएम और एसडीओ को क्लीन चिट दे दिया गया. ऐसे में दोषी कौन है. नीतीश सरकार में अन्याय व अत्याचार का राज चल रहा है. अररिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:49 AM

भागलपुर में अधिकार मार्च का नेतृत्व करने आये भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा

भागलपुर : डीएम कार्यालय में लाठीचार्ज की जांच की गयी. इसमें डीएम और एसडीओ को क्लीन चिट दे दिया गया. ऐसे में दोषी कौन है. नीतीश सरकार में अन्याय व अत्याचार का राज चल रहा है. अररिया में अपनी जमीन को बचाने की कोशिश में माले के अररिया के माले जिला सचिव सत्यनारायण सिंह यादव व कमलेश्वरी ऋृषिदेव की हत्या कर दी गयी. प्रदेश में हत्या, हमला, बलात्कार-अन्याय की बाढ़ आ गयी है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लाकर मजदूरों व आमलोगों
के बीच संकट पैदा कर दिया. खासकर मजदूरों के लिए नोटबंदी कामबंदी बनकर सामने आयी. बिहार में बीएसएससी घोटाला में सात मंत्री, 29 विधायक व 9 आइएएस शामिल थे. बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश में नीतीश व केंद्र में मोदी सरकार एक-दूसरे के पूरक हैं. केंद्र सरकार जहां नोटबंदी का ढिंढाेरा पीट रही है, वहीं प्रदेश में नीतीश सरकार नशाबंदी का. इसके अलावा जनता का मूलभूत मुद्दा शिक्षा, रोजगार और भूमि सुधार पर ध्यान नहीं है. इसको लेकर पटना में 19 फरवरी को अधिकार रैली है.
कटिहार में अधिकार कार्यक्रम का दूसरा पड़ाव
बेगूसराय में शुरू हुए राज्यव्यापी अधिकार कार्यक्रम के तहत भागलपुर में मार्च निकाला गया एवं सभा हुई. इसके बाद दूसरा पड़ाव कटिहार में होगा. इसके बाद पूर्णिया, अररिया होते हुए पटना पहुंचेंगे. यहां पर 19 फरवरी को अधिकार रैली का कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version