बैरियर के पास ट्रक चालकों को गति सीमा की मिलेगी परची
आज से शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर ट्रक चालकों को परची दिया जायेगा जिसमें 20 किमी स्पीड लिमिटेशन लिखा होगा शहर में कहीं भी ट्रक की स्पीड ज्यादा पायी गयी तो उस ट्रक चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है, कई पुलिस वाले […]
आज से शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर ट्रक चालकों को परची दिया जायेगा जिसमें 20 किमी स्पीड लिमिटेशन लिखा होगा
शहर में कहीं भी ट्रक की स्पीड ज्यादा पायी गयी तो उस ट्रक चालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है, कई पुलिस वाले भी बने हैं शिकार
भागलपुर : नो एंट्री खुलने के बाद ट्रकों की स्पीड को नियंत्रण में रखने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने नयी पहल की है. शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर ट्रक चालकों को परची दी जायेगी जिसमें स्पीड लिमिटेशन 20 किमी लिखा होगा. ट्रक की स्पीड शहर में कहीं भी उससे ज्यादा पायी गयी तो उस ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार से यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
पुलिस जीप को भी बना रहे निशाना . नो इंट्री खुलने के बाद ट्रक किस कदर अनियंत्रित होकर चलाया जाता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक चालक पुलिस जीप को भी बख्शने को तैयार नहीं.
रविवार की रात आदमपुर थाना की जीप को ट्रक ने ठोकर मार दी थी जिसमें एसआइ घायल हो गये थे. परबत्ता थाना क्षेत्र में पिछले तीन महीने में दो होमगार्ड जवानों को ट्रक ने कुचल डाला, दोनों की मौत हो गयी. आदमपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ को अगस्त 2015 में ट्रक ने कुचल दिया था. उनकी भी मौत हो गयी. नाे एंट्री में तीन दिन पहले मोजाहिदपुर में एलपीजी टैंकर ने गोराचक्की निवासी संजय साव को कुचल दिया.
विक्रमशिला पुल पर टॉल टैक्स बैरियर पर मिलेगा परची
रात में नो इंट्री खुलने के बाद विक्रमशिला पुल से शहर की तरफ आने वाले ट्रक चालकों को टॉल टैक्स प्लाजा पर टैक्स की परची के साथ ही यह परची दिये जाने की व्यवस्था की जायेगी. सभी ट्रक चालकों के पास वह परची होना जरूरी होगा. उस परची में स्पीड के साथ ही हॉर्न को भी नियंत्रित किये जाने की बात लिखी होगी जिसे मानना ट्रक चालकों के लिए अनिवार्य होगा.
नो इंट्री खुलने के बाद ट्रकों के स्पीड और हॉर्न को नियंत्रित करने के लिए शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर ट्रक चालकों को परची दी जायेगी. परची मिलने के बाद शहर में कहीं भी ट्रक की स्पीड 20 किमी से ज्यादा पायी गयी तो उस ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी