शट डाउन के चलते बंद रही बिजली आपूर्ति
भागलपुर : शट डाउन के चलते सोमवार को शहर के अधिकतर इलाके की बत्ती गुल रही. उपभोक्ता परेशान रहे. मिरजानहाट फीडर दोपहर दो बजे के बाद बिजली बंद हो गयी. शाम लगभग साढ़े चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इस बीच उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. इससे भी खराब स्थिति भीखनपुर […]
भागलपुर : शट डाउन के चलते सोमवार को शहर के अधिकतर इलाके की बत्ती गुल रही. उपभोक्ता परेशान रहे. मिरजानहाट फीडर दोपहर दो बजे के बाद बिजली बंद हो गयी. शाम लगभग साढ़े चार बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इस बीच उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. इससे भी खराब स्थिति भीखनपुर और घंटाघर फीडर की रही.
उपभोक्ताओं के अनुसार दिन भर में लगभग चार घंटे बिजली कटी रही. हालांकि कटौती अलग-अलग समय में हुई, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. खलीफाबाग फीडर की बिजली आती-जाती रही, जिससे मुख्य बाजार से लेकर उर्दू बाजार तक के दर्जनों मुहल्ले को परेशानी हुई. बरारी से लेकर आदमपुर चौक तक भी बिजली सप्लाई सही से नहीं हो सकी है. ट्रिपिंग की समस्या से बिजली कटती रही है. इससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.