सड़कों को खोद वन वे कर देती है एजेंसी

बड़ी परेशानी. लिकेज समस्या का नहीं हो रहा समाधान अंग्रेज जमाने के पाइप लाइन को बदले बिना नहीं हो सकता लिकेज समस्या का हल भागलपुर : दो वर्ष पहले आयी शहर को जलापूर्ति करने वाली एजेंसी पैन इंडिया अब तक शहर में लिकेज की समस्या हल करने में नाकाम रही. एक ओर जहां शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:26 AM

बड़ी परेशानी. लिकेज समस्या का नहीं हो रहा समाधान

अंग्रेज जमाने के पाइप लाइन को बदले बिना नहीं हो सकता लिकेज समस्या का हल
भागलपुर : दो वर्ष पहले आयी शहर को जलापूर्ति करने वाली एजेंसी पैन इंडिया अब तक शहर में लिकेज की समस्या हल करने में नाकाम रही. एक ओर जहां शहर की सड़क को खोदने से राहगीरों की परेशानी बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर बार-बार पाइप लाइन में जोड़-तोड़ करने से दूसरे लिकेज की समस्या बढ़ रही है. इतना ही नहीं सड़क के एक ही स्थान पर खोदने से एक ओर सड़क वन-वे हो रही है, जो जाम की समस्या का भी कारण बन रहा है.
एक-एक स्थान पर 24 बार खोदा
शहर की सड़कों व गलियों में एक-एक स्थान पर 24 बार खोदा गया. इससे सड़क कमजोर हुई और दुर्घटना का कारण बनी. बार-बार एक ही स्थान पर खोदने के कारण सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी. इससे राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो गया. स्थानीय लोगों की मानें, तो बूढ़ानाथ क्षेत्र की मुख्य सड़क को दो साल में 24 बार खोदा जा चुका है, तो मानिक सरकार चौक के पास 10 से अधिक बार सड़क को खोदा गया. इसी तरह कचहरी चौक के समीप भी कोई ही ऐसा महीना रहा होगा, जब इसे नहीं खोदा गया और लिकेज को ठीक कराया गया.
जूट की रस्सी व ट्यूब बांधकर करते हैं लिकेज को ठीक : आज भी लिकेज को ठीक कराने के लिए पारंपरिक तरीका अपनाया जा रहा है. इसमें कभी मजदूर जूट का रस्सी बांधते हैं, तो कभी ट्यूब बांधते हैं.
ट्रक से पुलिस जीप को टक्कर लगने का कारण बना लिकेज प्वाइंट : पैन इंडिया के कर्मचारियों द्वारा लिकेज को ठीक करने के लिए जगह-जगह किये गये गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहा है. रविवार की रात्रि में भी ट्रक द्वारा पुलिस जीप को टक्कर लग गयी और गाड़ी में सवार आदमपुर थाना के दारोगा घायल हो गये.
स्थायी निदान के लिए बदलना होगा पाइप लाइन : नगर निगम के विशेषज्ञ इंजीनियर की मानें, पाइपलाइन जैसे-तैसे ठीक किया गया होता है और फिर इस पर भारी वाहन गुजरते हैं. फिर लिकेज हो जाता है. यदि पाइप लाइन को बदल दिया जायेगा, तो स्थायी समाधान हो जायेगा .कचहरी चौक के स्थानीय लिट्टी दुकानदार बताते हैं कि पाइप लिकेज के कारण ही कचहरी चौक की सड़क खराब हो गयी.
पैन इंडिया के क्रियाकलाप की जांच करेंगे. इसमें लिकेज को दुरुस्त कराने के काम को भी देखेंगे. इसके बाद ही कुछ करेंगे.
दीपक भुवानियां, मेयर
पैन इंडिया के क्रियाकलाप की जांच करेंगे. इसमें लिकेज को दुरुस्त कराने के काम को भी देखेंगे. इसके बाद ही कुछ करेंगे.
दीपक भुवानियां, मेयर
बूढ़ानाथ चौक के आसपास और कचहरी चौक के पास तीन-चार पाइप गुजरा है. उस जगह क्रस्ट थिकनेस कम है. इस पर ही हैवी वाहन गुजरते हैं. इसी कारण बार-बार लिकेज की समस्या आती है. इसका उपाय ढूंढ़ा जा रहा है.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट हेड, पैन इंडिया

Next Article

Exit mobile version