गोलियों से थर्राया मौलानाचक बच्चे के सीने में लगी गोली
भागलपुर : मौलानाचक कसाब टोले में सोमवार को रात्रि साढ़े 11 बजे गोलीबारी से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा. अज्ञात हमलावरों ने शादी को लेकर चल रही पार्टी में गोलीबारी की, जिसमें 11वर्षीय मेहताब को सीने के दायी तरफ गोली लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में उसे भरती कराया गया. उसकी हालत […]
भागलपुर : मौलानाचक कसाब टोले में सोमवार को रात्रि साढ़े 11 बजे गोलीबारी से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा. अज्ञात हमलावरों ने शादी को लेकर चल रही पार्टी में गोलीबारी की, जिसमें 11वर्षीय मेहताब को सीने के दायी तरफ गोली लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में उसे भरती कराया गया. उसकी हालत स्थिर है.
स्थानीय मिंटू कुरैशी ने बताया कि किराये पर गाड़ी का कारोबार करनेवाले कल्लू की बहन की शादी 15 फरवरी को थी. इसे लेकर कसाब टोला में पार्टी चल रही थी. सभी लोग जश्न में डूबे थे. तभी तीन गोली अज्ञात हमलावरों ने कल्लू पर निशाना बना कर चलायी. दो गोली जमीन व दीवार पर लगी और तीसरी गोली मेहताब को जा लगी.