छत्रपति को हरा एनसीए ने जमाया खिताब पर कब्जा
जिला स्कूल में चल रही गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न भागलपुर : जिला स्कूल में चल रही गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें नवीन क्रिकेट एकेडमी ने छत्रपति क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. हालांकि छत्रपति के शेखर आनंद ने […]
जिला स्कूल में चल रही गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
भागलपुर : जिला स्कूल में चल रही गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें नवीन क्रिकेट एकेडमी ने छत्रपति क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. हालांकि छत्रपति के शेखर आनंद ने टीम के लिए शानदार 111 रनों की पारी खेली. सुबह टॉस जीत कर छत्रपति के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नवीन एकेडमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में धनराज ने 41 रन, गौरव ने 38 रन,
बादल व विशाल ने क्रमश : 21-21 रनों का योगदान दिया. छत्रपति की ओर से गेंदबाजी में अंकुर ने दो, नदीम ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्रपति टीम के सौ रन के स्काेर पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे. लेकिन एक छोर से आनंद शेखर ने ताबातोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. छक्का व चौका की झड़ी लगा दी. 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अंतिम विकेट भी गिर गया. टीम 218 रन पर सिमट गयी. शानदार बल्लेबाजी के लिए शेखर आनंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. निर्णायक की भूमिका नरेंद्र कुमार ने व कमेंट्री मिलिंद गुंजन व शंकर सुमन ने किया. स्कोरिंग गौरव व मानस ने किया. विजेता व उप विजेता मेयर दीपक भुवानिया, समाज सेवी राजेश वर्मा व डॉ आनंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. मैन ऑफ द सिरीज का खिताब नवीन एकेडमी के गौरव कुमार, बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब शेखर आनंद व बेस्ट गेंदबाज केे खिताब से मनीष कुमार को नवाजा गया. इस मौके पर नवीन भूषण शर्मा, नसर आलम, प्रसन्न कुमार सिंह, मोंटी जोशी आदि उपस्थित थे.