बीएसइबी के क्षेत्रीय कार्यालय में बनाया गया स्ट्रांग रूम
भागलपुर : इंटर परीक्षा की दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग राजकीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर के परिसर में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी. बार कोडिंग के लिये 80 लोग लगाये जायेंगे. परीक्षा केंद्रों से प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद प्राप्त होने वाली व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं को विषयवार […]
भागलपुर : इंटर परीक्षा की दो लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग राजकीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर के परिसर में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी.
बार कोडिंग के लिये 80 लोग लगाये जायेंगे. परीक्षा केंद्रों से प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद प्राप्त होने वाली व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं को विषयवार एवं लिपिवार सुरक्षित रखने हेतु क्षेत्रीय कार्यालय में चिह्नित स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जायेगा. सभी केंद्राधीक्षक प्रतिदिन दंडाधिकारी की मौजूदगी में व्यवहृत उत्तरपुस्तिका (ओएमआर) को सील कर गश्ती दल दंडाधिकारी के माध्यम से स्ट्रांग रूम में परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद जमा करायेंगे व उनकी रसीद भी प्राप्त करेंगे.
व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट पर केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा. स्ट्रांग रूम में मुख्य दरवाजा को छोड़ कर शेष सभी दरवाजे व खिड़कियों को ससमय सील बंद करा दिया जायेगा. बीएसइबी क्षेत्रीय कार्यालय भी पहरे में होगा. पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.
डीएम ने किया निरीक्षण : डीएम आदेश तितरमारे ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया.
उन्होंने स्ट्रांग रूम के अलावा जहां बार कोडिंग होगी वहां का निरीक्षण करने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश दिये. संयुक्त निदेशक माध्यमिक सह नोडल अधिकारी विजय कुमार पांडेय व जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी भी मौजूद थे. डीइओ ने उन्हें बताया कि स्ट्रांग रूम नीचे होगा जबकि बार कोडिंग पहली मंजिल पर होगी. दो लाख से अधिक काॅपियों की बार कोडिंग होगी. मुख्य दरवाजा नहीं खुल पाया है, इसलिये छोटी गाड़ियां ही पहुंच पायेंगी.