पेंशनधारी का 24 हजार लेकर झपटमार फरार
सुलतानगंज : सुलतानगंज के स्टेशन रोड में गुरुवार को झपटमार ने कटहरा के पेंशनधारी झकसु मंडल के बैग में रखा 24 हजार रुपया लेकर फरार हो गया. पुत्र दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर पिता को जुगाड़ गाड़ी पर बैठाने के लिए कृष्णानंद स्टेडियम मोड़ जा रहा था. इस […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज के स्टेशन रोड में गुरुवार को झपटमार ने कटहरा के पेंशनधारी झकसु मंडल के बैग में रखा 24 हजार रुपया लेकर फरार हो गया. पुत्र दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर पिता को जुगाड़ गाड़ी पर बैठाने के लिए कृष्णानंद स्टेडियम मोड़ जा रहा था. इस बीच किसी ने कैमिकल जैसा पदार्थ शरीर पर छिड़का, देखने के लिए बैग को ठेला पर रखे थे. इस बीच झपटमार बैग लेकर बाइक से फरार हो गया. बैग में 24 हजार नकद के साथ आधार कार्ड, पासबुक, पहचान पत्र आदि कागजात थे. थाना को लिखित आवेदन देने की बात बतायी गयी.