इंटर परीक्षा : भाई के बदले परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ाया

भागलपुर : इंटर महिला महाविद्यालय में भाई के बदले इंटर परीक्षा दे रहा उसी का भाई पकड़ा गया है. पकड़े जाने पर फर्जी परीक्षार्थी क्लास रूम से भागने लगा. वीक्षक, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी भी फर्जी परीक्षार्थी के पीछे-पीछे भागे. गेट पर तैनात पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक इंटर परीक्षा : भाई… के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:35 AM

भागलपुर : इंटर महिला महाविद्यालय में भाई के बदले इंटर परीक्षा दे रहा उसी का भाई पकड़ा गया है. पकड़े जाने पर फर्जी परीक्षार्थी क्लास रूम से भागने लगा. वीक्षक, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी भी फर्जी परीक्षार्थी के पीछे-पीछे भागे. गेट पर तैनात पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक

इंटर परीक्षा : भाई…
के सामने गुनाह कबूल कर लिया. दंडाधिकारी मंसूर आलम ने बताया कि परीक्षार्थी का नाम धनंजय कुमार था जबकि उसके बदले उसका भाई नीरज कुमार परीक्षा दे रहा था. क्लासरूम में तैनात वीक्षिका को संदेह हुआ. उन्होंने जब पूछा तो फर्जी परीक्षार्थी घबरा कर वहां से भाग खड़ा हुआ. गेट पर उसे पकड़ लिया गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने भी फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए केंद्राधीक्षकों को फर्जी परीक्षार्थी से सतर्क रहने के लिये कहा है.

Next Article

Exit mobile version