गोलियों से थर्रा रहा कोसी दियारा का करहील घाट
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के करहील घाट के पास शुक्रवार की सुबह से नारायणपुर के शंभु यादव और बीरबन्ना के भवेश यादव गिरोह के गिरोहों के बीच गोलीबारी हो रही है. बताया जाता है कि दोनों ओर से लगभग 50 चक्र गोलियां चली हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. कोसी […]
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के करहील घाट के पास शुक्रवार की सुबह से नारायणपुर के शंभु यादव और बीरबन्ना के भवेश यादव गिरोह के गिरोहों के बीच गोलीबारी हो रही है. बताया जाता है कि दोनों ओर से लगभग 50 चक्र गोलियां चली हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. कोसी नदी से निकली जमीन पर लगायी गयी खेसाड़ी की फसल की कटनी को लेकर गोलीबारी हो रही है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
नारायणपुर का शंभु यादव और बीरबन्ना का भवेश यादव गिरोह आमने-सामने
शुक्रवार को दिन भर होती रही गोलीबारी