पुल बनानेवाले चार साल में भी नहीं बना सके हॉस्टल
भागलपुर : अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा अबतक नहीं करायी जा सकी है. हालांकि यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रावास का निर्माण हो रहा है, मगर चार साल में भी यह पूरा नहीं हो सका है. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण योजना से छात्रावास निर्माण कराने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम […]
भागलपुर : अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा अबतक नहीं करायी जा सकी है. हालांकि यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रावास का निर्माण हो रहा है, मगर चार साल में भी यह पूरा नहीं हो सका है. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण योजना से छात्रावास निर्माण कराने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को निर्माता एजेंसी बनाया गया है. सौ बेड के छात्रावास निर्माण के लिए उन्हें भूमि भी उपलब्ध करायी गयी. आलम यह है कि पुल बनाने वाले चार साल में भी छात्रावास नहीं बना सके हैं.
पुल निर्माण निगम के अनुसार छात्रावास बन कर तैयार है, केवल जिला प्रशासन को हैंड ओवर करना शेष है. आॅन गोइंग प्रोजेक्ट की स्थिति यह है कि 162.18 लाख खर्च हो चुका है. मगर, इसका फीनिसिंग कार्य अभी भी बाकी है. 187 लाख रुपये से छात्रावास निर्माण होना था, मगर खर्च 266.74 लाख हो रहा है. 26 मार्च 2012 में जमीन उपलब्ध करायी गयी है. काम 31 मार्च 2013 से शुरू हुआ है. 30 जून 2014 में पूरा कराना था. मगर, इसका फिनिसिंग कार्य अभी बाकी है. यह कार्य पूरा होने के पश्चात ही नवनिर्मित छात्रावास जिला प्रशासन को हैंड ओवर हो सकेगा.
जमुई में छात्रावास पर बटालियन का कब्जा, टेक ओवर करने से किया इनकार : जमुई में तय लागत से ज्यादा खर्च कर छात्रावास का निर्माण कराया गया, लेकिन इसकी सुविधा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को अबतक नहीं मिल सकी है. यहां नवनिर्मित छात्रावास पर कोबरा बटालियन का कब्जा है. इस कारण जिला प्रशासन ने टेक ओवर करने से इनकार कर दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि छात्रावास खाली करा कर हैंड अोवर करे. छात्रावास का निर्माण 187 लाख की लागत से होना था. मगर इसके निर्माण पर एक करोड़ 90 लाख 44 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. जमीन अधिग्रहण 15 अक्तूबर 2011 में हुआ था. 22 दिसंबर 2011 से निर्माण का कार्य शुरू हुआ. इसका निर्माण 21 दिसंबर 2012 में होना था. समय पर पूरा नहीं होने पर निर्माण की तिथि बढ़ा कर 31 अक्तूबर 2013 कर दी गयी. छात्रावास बना, मगर कोबरा बटालियन का कब्जा है.
62.18 लाख खर्च, फीनिसिंग कार्य अभी भी बाकी
अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रही है छात्रावास की सुविधा
फंसा है निर्माण
खगड़िया में जननायक कर्पूरी छात्रावास का निर्माण जमीन नहीं मिलने से शुरू नहीं हो सका है. यहां भी 1.87 लाख की लागत से निर्माण होना है.
छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसको जल्द हैंड ओवर कर दिया जायेगा.
मो कासिम अंसारी, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर