जयप्रकाश उद्यान के पेड़ों में लग गये हैं दीमक

भागलपुर : वन विभाग की ओर से शहर में लगाये गये पौधे जो अब पेड़ बन गये हैं उन पेड़ों में बहुत से पेड़ों की कटाई लकड़ी चोरों ने कर लिया, लेकिन इसकी सुधि विभाग ने नहीं लिया. शनिवार को प्रभात खबर ने पेड़ों की कटाई की खबर को बड़े ही प्रमुखता से प्रकाशित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 5:34 AM

भागलपुर : वन विभाग की ओर से शहर में लगाये गये पौधे जो अब पेड़ बन गये हैं उन पेड़ों में बहुत से पेड़ों की कटाई लकड़ी चोरों ने कर लिया, लेकिन इसकी सुधि विभाग ने नहीं लिया. शनिवार को प्रभात खबर ने पेड़ों की कटाई की खबर को बड़े ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद भी विभाग अपने कटे पेड़ों को देखने नहीं गया.

शनिवार को दोनों जगहों को विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों को ही देखने के लिए कहा. बरारी तिलकामांझी मार्ग पर दर्जनों छोटे पेड़ को काट लिया गया. आनंदगढ़ के पास सड़क के किनारे एक दर्जन से अधिक छोटे पेड़ कटे थे. जय प्रकाश उद्यान मैदान को देखने से ऐसा लगता है कि इस उद्यान को किसी की नजर लग गयी है. उद्यान परिसर में लगे पेड़ों में दीमक तक लग गये हैं.

नहीं हो रहा उचित रखरखाव : वन विभाग की उदासीनता व उचित रखरखाव के अभाव में उद्यान में लगे आधे से अधिक पेड़ सूख गये हैं. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. पेड़ों को दीमक से बचाव के लिए चूना की रंगाई भी नहीं की जा रही है.
आधे से अधिक पेड़ों में के सूखने का भय
विभाग बेखबर, दीमक लगने का सिलसिला सालों से जारी
वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं गये पेड़ों को देखने
बरारी-तिलकामांझी मार्ग के कई छोटे पेड़ों को काट दिया गया
जय प्रकाश उद्यान परिसर में जितने भी पेड़ों में दीपक लग गये हैं,उसे साफ कर उसे सफेद चूना में केमिकल मिला कर रंगाई करवाया जायेगा,ताकि फिर से दीमक नहीं लग पाये. इस माह से यह काम शुरू हो जायेगा. जिस जगह पेड़ों की कटाई हुई है वहां नये पौधे लगाये जायेंगे.
संजय कुमार सिन्हा, डीएफओ

Next Article

Exit mobile version