तेरे दरबार में जो आते हैं…
भागलपुर : भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं, झोलियां भरते हैं, वो खाली नहीं जाते हैं…उक्त भजन जमालपुर के भजन गायक अभिजीत आनंद ने रविवार को गोकुलधाम में गा कर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. मौका था बाबा बूढ़ानाथ भक्तमंडल की ओर से आयोजित भजन संध्या व नृत्य नाटिका समारोह का. अभिजीत ने ही […]
भागलपुर : भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं, झोलियां भरते हैं, वो खाली नहीं जाते हैं…उक्त भजन जमालपुर के भजन गायक अभिजीत आनंद ने रविवार को गोकुलधाम में गा कर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. मौका था बाबा बूढ़ानाथ भक्तमंडल की ओर से आयोजित भजन संध्या व नृत्य नाटिका समारोह का. अभिजीत ने ही गौरा माता का मान है गणपति, शिवजी का वरदान है गणपति…गणेश वंदना गा कर भजन संध्या का शुभारंभ किया. इलाहाबाद से आयी गायिका जूली सिंह ने सत्यम्, शिवम्, सुंदरम्…गीत गा कर लोगों का मनोरंजन किया.