profilePicture

हर-हर महादेव से गूंजा शहर

निशान शोभायात्रा. उमड़े बाबा बूढ़ानाथ के सैकड़ों भक्त, जम कर थिरकेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 3:59 AM

निशान शोभायात्रा. उमड़े बाबा बूढ़ानाथ के सैकड़ों भक्त, जम कर थिरके

भागलपुर : नयाबाजार स्थित गोशाला से महाशिवरात्रि के पांच दिन पहले रविवार को प्रात: सैकड़ों शिव भक्तों ने रंग-बिरंगे निशान लेकर बाबा बूढ़ानाथ की शोभायात्रा निकाली और हर-हर महादेव, ओम् नम: शिवाय व भगवान शिव के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. युवक-युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सभी भगवान शिव की भक्ति में लीन थे. घोड़े, बैंड बाजा, डीजे व भांगड़ा बाजा व रथ से शोभायात्रा सजायी गयी थी. शोभायात्रा में आगे-आगे घुड़सवार, तरह-तरह के बैंड बाजे शामिल हुए. गोशाले से निकाली गयी शोभायात्रा कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, बूढ़ानाथ चौक होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर में पूरी हुई. शोभायात्रा में 850 शिवभक्तों ने निशान उठाया, जिसे बाबा बूढ़ानाथ को अर्पित किया गया. बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संरक्षक जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, डॉ रामरतन शर्मा, पवन बजाज समेत सदस्यों व शिव भक्तों ने बाबा बूढ़ानाथ आरती व स्तुति गान कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया.
शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह शिव भक्तों का स्वागत हुआ. इस पूरे आयोजन में बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संजय साह, संदीप जैन, डॉ राम रतन शर्मा, बिट्टू टेकरीवाल, मुन्ना झुनझुनवाला, राहुल झुनझुनवाला, पवन जैन, विष्णु वर्मा, सागर व्यास, सन्नी सरिन, सौरभ कुमार, सौरभ शर्मा, नितिन भुवानिका, रंजीत भिवानीवाला, योगेश शर्मा, मंटू जसरपुरिया, प्रकाश साह, सोनू जैन, संदीप जैन आदि का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version