नगर पंचायत ने नाले की सफाई शुरू की
कहलगांव : कहलगाव अनुमंडल कार्यालय से सटे शिव पार्वती नगर कॉलोनी के समीप सड़क पर बह रहे नाले के पानी को बंद करने के लिए नगर पंचायत ने बंद पड़े नाली की खुदाई करवायी और सड़क पर बहनेवाले नाले के पानी को सड़क से हटाया गया. 17 फरवरी को प्रभात खबर ने इस बाबत खबर […]
कहलगांव : कहलगाव अनुमंडल कार्यालय से सटे शिव पार्वती नगर कॉलोनी के समीप सड़क पर बह रहे नाले के पानी को बंद करने के लिए नगर पंचायत ने बंद पड़े नाली की खुदाई करवायी और सड़क पर बहनेवाले नाले के पानी को सड़क से हटाया गया. 17 फरवरी को प्रभात खबर ने इस बाबत खबर प्रकाशित की थी. जिस पर नपं ने संज्ञान लेते हुए नाले की खुदाई शुरू करवायी.