17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज नप क्षेत्र में छह हजार वोटर बढ़े

सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड 16 में नगर परिषद चुनाव 2017 के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति शुरू 28 फरवरी तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव 2017 के लिए वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में वोटरों की संख्या 39815 है. […]

सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड 16 में

नगर परिषद चुनाव 2017 के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति शुरू
28 फरवरी तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति
सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव 2017 के लिए वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में वोटरों की संख्या 39815 है. पिछले चुनाव में यानी वर्ष 2012 में यह संख्या 33747 थी. यानी इस बार 60 68 वोटर बढ़े हैं. सबसे अधिक वोटर वार्ड नंबर-16 में 2967 व सबसे कम वार्ड 17 में 845 हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 21 430 व महिलाओं की संख्या 18385 है.
किस वार्ड में कितने मतदाता : वार्ड एक में 1631, वार्ड 02 में 1299, 03 में 1219, 04 में 1186, 05 में 1275, 06 में 1226, 07 में 1266, 08 में 1757, 09 में 2244, 10 में 1696, 11 में 2479, 12 में 1398, 13 में 2058, 14 में 1471, 15 में 1351, 16 में 2967, 17 में 845, 18 में 1756, 19 में 1893, 20 में 1524, 21 में 1398, 22 में 1651, 23 में 975, 24 में 2012 व वार्ड 25 में 1238 मतदाता हैं.
28 फरवरी तक दावा-आपत्ति, सूची का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को : किसी तरह के सुधार के लिए 28 फरवरी तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है. वार्ड 01 से 13 तक रिवाइजिंग ऑथोरिटी सीओ व 14 से 25 तक एमओ को बनाया गया है. सात मार्च तक दावा आपत्ति के निबटारे के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को होगा.
सुधार की मांग : मतदाता सूची विखंडन में कई मतदाताओं के नाम वार्ड 21 व वार्ड 10 में चले गये हैं. जदयू की वार्ड अध्यक्ष प्रेमलता देवी व अन्य ने सीओ व एमओ को आवेदन दिया है. कहा गया है कि वार्ड नं-19 के काफी संख्या में महादलित व अतिपिछड़ा वर्ग के मतदाता के नाम वार्ड 21 व वार्ड 10 में चले गये हैं. इसकी जांच करा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सुधार के साथ कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें