खरीक : खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर बगरी के पास गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर आ रहा ट्रक एक पीपल के पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक का चालक मनेर (पटना) निवासी श्याम विशुन राय (50) की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक का पुत्र जय प्रकाश राय गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक के बेटे जयप्रकाश राय को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. ट्रक में फंसे चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.