अब सैंडिस में ओपेन जिम की सुविधा
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने बुधवार को सैंडिस में ओपेन जिम जनता को सुपुर्द कर दिया. कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, सीइओ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने पहले प्रोजेक्ट की लांचिंग करते हुए आह्वान किया कि अगला पड़ाव तिलकामांझी चौक को सुंदर बनाना है. […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने बुधवार को सैंडिस में ओपेन जिम जनता को सुपुर्द कर दिया. कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, सीइओ नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने पहले प्रोजेक्ट की लांचिंग करते हुए आह्वान किया कि अगला पड़ाव तिलकामांझी चौक को सुंदर बनाना है. इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. लांचिंग पर कंपनी अध्यक्ष ने जिम व सैंडिस में मंच आदि को भी देखा. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सैंडिस के मंच पर लाइट नहीं है. यहां पर फ्लड लाइट लगाया जाये. इस तरह वहां पंखा भी लगे.
उन्होंने जिम के बगल में जर्जर हाल के पुस्तकालय को तोड़ने के लिए कहा. उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से सैंडिस को सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की.
कंपनी अध्यक्ष, सीइओ व डीएम ने किया जिम का उद्घाटन
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का पहला प्रोजेक्ट लांच
27 को सैंडिस के मुद्दे पर होगी बैठक : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सैंडिस व जयप्रकाश उद्यान को लेकर 27 फरवरी को बैठक करेंगे. इसमें सैंडिस को लेकर हाइकोर्ट के आदेश की समीक्षा होगी. इसमें डीएम, वन प्रमंडल के अधिकारी, नागरिक विकास समिति व अन्य स्वयंसेवी संस्था के लोग होंगे. उन्होंने कहा कि सैंडिस को हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में विकसित करेंगे. इस दौरान पोखर का जीर्णोद्धार सहित कई तरह की विकास कार्यों पर चर्चा होगी.