कभी भी बंद हो जायेगी जलापूर्ति

भागलपुर : बढ़ती गरमी और पछिया हवा ने पैन इंडिया एजेंसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार को वाटर वर्क्स के इंटक वेल के पानी का स्तर और घट गया. पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो कभी भी बरारी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बंद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:12 AM
भागलपुर : बढ़ती गरमी और पछिया हवा ने पैन इंडिया एजेंसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार को वाटर वर्क्स के इंटक वेल के पानी का स्तर और घट गया. पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो कभी भी बरारी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बंद हो सकती है.24 घंटे के अंदर एजेंसी ने दूसरी बार बुडको को त्राहिमाम पत्र भेजा है.
बुधवार को नाला का पानी एक फीट बचा था, उसमें भी 10 एमएम पानी और घट गया. दूसरी ओर बुधवार देर शाम को झुनझुनवाला स्कूल ग्वालटोली के पास के निगम पंप चालक संपत को वार्ड के लोगों ने घेर लिया था. लोगों की मांग थी कि पानी ठीक से नहीं आ रहा, इसे दुरुस्त करें. वार्ड 38 के पार्षद गोपाल चौधरी ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था. संपत ने पैन इंडिया एजेंसी से इस बात की शिकायत की. इधर, जिस हिसाब से पछिया हवा चल रही है, उससे पांच दिन में इंटक वेल के पास का नाला भी सूख जायेगा. वहीं दूसरी ओर संकट से निजात पाने के लिए पैन इंडिया के अधिकारी परेशान हैं और बुडको के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
इस वजह से एजेंसी नहीं कर रही व्यवस्था : पिछली बार पानी की समस्या को देखते हुए बिना बुडको के आदेश के ही एजेंसी ने लगभग 70 लाख रुपये जलापूर्ति को लेकर खर्च कर दिया था, लेकिन उसका बिल एक साल होने के बाद भी पास नहीं हुआ है. एजेंसी को लग रहा है कि इस बार भी राशि लगा कर काम कर दिया जाये और बुडको राशि नहीं दे, तो समस्या हो जायेगी. एजेंसी ने बकाया भुगतान करने के लिए भी बुडको को पत्र लिखा है. मेयर के वार्ड सहित कई जगहों के चापानल खराब: गरमी आते ही शहर में पानी की स्थिति खराब होनेे लगी है. कई चापानल बंद हो चुके हैं. मेयर के वार्ड के कोतवाली चौक के पास दो चापानल खराब पड़े हैं. इसको ठीक करानेवाला कोई नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि पेड़ को सींचने के लिए आदमपुर-खंजरपुर मार्ग में एक चापानल लगाया गया, वह भी खराब है. यही स्थिति लगभग सभी वार्ड की है.

Next Article

Exit mobile version