इन सभी अधिकारियों के नाम मुख्यालय सीआइडी ने तय कर भेजा है. सिर्फ भागलपुर ही नहीं पूरे जोन के अन्य जिलों के कई पुलिस अधिकारियों को इस मौके पर सम्मानित किया जायेगा. जोनल आइजी सुशील मानिसंह खोपड़े पुलिस लाइन में शनिवार को इन्हें सम्मानित करेंगे.
Advertisement
अच्छा काम करनेवाले पुलिस अधिकारी आज होंगे सम्मानित
भागलपुर: पुलिस सप्ताह के दौरान शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अच्छा काम करनेवाले कई पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कृत होनेवाले पुलिस अधिकारियों में भागलपुर में पहले इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित और अब डीएसपी पद पर प्रोन्नत एक अधिकारी के अलावा एक इंस्पेक्टर और पांच एसआइ रैंक के अधिकारी शामिल […]
भागलपुर: पुलिस सप्ताह के दौरान शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अच्छा काम करनेवाले कई पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कृत होनेवाले पुलिस अधिकारियों में भागलपुर में पहले इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित और अब डीएसपी पद पर प्रोन्नत एक अधिकारी के अलावा एक इंस्पेक्टर और पांच एसआइ रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
शांति, सद्भाव और पर्यावरण जागरूकता को लेकर ग्रीन साईक्लॉथोन का आयोजन : पुलिस सप्ताह के दौरान शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान शांति, सद्भाव एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्रीन साईक्लॉथोन 2017 का आयोजन किया जायेगा. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था जश्न-ए जिंदगी और भागलपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में 26 फरवरी (रविवार) को सुबह 06:30 बजे भागलपुर पुलिस लाइन से ग्रीन साईंक्लोथोन की शुरुआत होगी, जिसमे काेई भी साइकिल सहित भाग ले सकेंगे. यात्रा पुलिस लाइन से तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक, नया बाजार चौक, स्टेशन चौक, घंटाघर होते हुए पुलिस लाइन में वापस आकर संपन्न होगी. स्कूली बच्चे पुलिस पब्लिक संबंध पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में भी भाग ले सकेंगे. एसएसपी ने कहा कि जागरूकता के लिए जब भी कोई आयोजन हुआ है भागलपुर ने आगे बढ़ कर हिस्सा लिया है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि भागलपुर के शांति प्रिय नागरिक आपसी सद्भाव और पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा में भाग लेकर मिसाल पेश करेंगे.
शुक्रवार को नहीं हो सका बैडमिंटन मैच
पुलिस सप्ताह के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट शुक्रवार को नहीं हो सका. शिवरात्रि होने से विभिन्न थाना क्षेत्रों से शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी थी. इस कारण बैडमिंट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया. अब यह मैच शनिवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement