17 मार्च को विक्रमशिला महोत्सव
भागलपुर: भागलपुर में मार्च के दूसरे सप्ताह से अप्रैल के पहले सप्ताह तक सांस्कृतिक व वीआइपी कार्यक्रमों की धूम रहेगी. मार्च में कोसी शिक्षक निर्वाचन के 15 मार्च को मतगणना का काम होते ही आचार संहिता का पेच खत्म हो जायेगा. उसके बाद प्रशासन एक के बाद एक तीन अहम कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी […]
भागलपुर: भागलपुर में मार्च के दूसरे सप्ताह से अप्रैल के पहले सप्ताह तक सांस्कृतिक व वीआइपी कार्यक्रमों की धूम रहेगी. मार्च में कोसी शिक्षक निर्वाचन के 15 मार्च को मतगणना का काम होते ही आचार संहिता का पेच खत्म हो जायेगा. उसके बाद प्रशासन एक के बाद एक तीन अहम कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी में जुट जायेगा.
प्रशासन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तीन व चार अप्रैल को होनेवाले संभावित दौरे की तैयारी भी करनी है. कहलगांव के विक्रमशिला को देखने आ रहे राष्ट्रपति आगमन को लेकर प्रशासन 17 व 18 मार्च को कहलगांव में विक्रमशिला महोत्सव मनायेगी. इसके लिए पर्यटन विभाग को पत्र भेजा जायेगा.
विक्रमशिला महोत्सव: कहलगांव में विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से होगा. तीन साल तक आचार संहिता के पेच में फंसने के कारण उसका आयोजन टल रहा था. पर्यटन विभाग ने आयोजन को फरवरी के कैलेंडर में शामिल कर लिया. इस आयोजन के लिए स्थानीय कलाकार की संभावित सूची बन गयी है. पर्यटन विभाग ने चार गायक में से एक गायक चयन का प्रस्ताव भेजा है. आयोजन के लिए टेंट सहित अन्य मामले के लिए टेंडर भी निकल गये.