ट्रक के खलासी की मौत, चालक जख्मी
लापरवाही. कहलगांव के पकड़तल्ला में एनएच 80 पर खड़े हाइवा से टकराये ट्रक व ट्रैक्टर कहलगांव शहर के नजदीक पकड़तल्ला के पास एनएच 80 पर रविवार की सुबह गिट्टी लदा दस चक्का वाला ट्रक व सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खराब पड़े हाइवा से टकरा गये. हादसे में ट्रक के खलासी की […]
लापरवाही. कहलगांव के पकड़तल्ला में एनएच 80 पर खड़े हाइवा से टकराये ट्रक व ट्रैक्टर
कहलगांव शहर के नजदीक पकड़तल्ला के पास एनएच 80 पर रविवार की सुबह गिट्टी लदा दस चक्का वाला ट्रक व सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खराब पड़े हाइवा से टकरा गये. हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गयी और चालक जख्मी हो गया.
कहलगांव : मृत खलासी की पहचान बिहपुर के झंडापुर निवासी फुट्टो मंडल के पुत्र मनीष कुमार (20) के रूप में हुई. हादसे में ट्रक का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. चालक के पीछे वाली बर्थ पर खलासी सोया था. सोयी अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. चालक भी स्टेयरिंग में फंस कर कराह रहा था. पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़े हाइवा के चालक ने ट्रक से चालक को बाहर निकाला. बाहर निकलते ही ट्रक चालक मृत खलासी को छोड़ कर भाग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर अहले सुबह कहलगांव के थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. खलासी के शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
पकड़तल्ला के लोगों के अनुसार ट्रक मिर्जाचौकी से गिट्टी लेकर आ रहा था. हाइवा पंक्चार होने के कारण रात से ही सड़क किनारे लगा था. ट्रक तेज रफ्तार में था. ट्रक जब हाइवा के समीप पहुंचा, तो उसी वक्त एक खाली ट्रैक्टर विपरीत दिशा से हाइवा के बगल में आ घुसा. अचानक सामने ट्रैक्टर के आ जाने से ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़े हाइवा में ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे ट्रेलर छोड़ दिया और इंजन लेकर भाग गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बेगूसराय का बताया जा रहा है. ट्रक के केबिन से महुआ शराब की गंध आ रही थी.
मिर्जाचौकी से गिट्टी लेकर आ रहा था ट्रक
स्थानीय लोगों ने कहा ट्रक के केबिन से शराब की आ रही थी गंध