मार्च में निजी हवाई कंपनी ऑपरेटर से अहम मीटिंग
हवाई सेवा होने से सिल्क के बड़े मेले में आयेंगे उद्योगपति समाज को विकास से जोड़ रहा आइएमए : डॉ मृत्युंजय चौधरी भागलपुर : आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि हम अपने चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ समाज से जुड़े सरोकारों को भी निभाते हैं. डॉ चाैधरी होटल रूप […]
हवाई सेवा होने से सिल्क के बड़े मेले में आयेंगे उद्योगपति
समाज को विकास से जोड़ रहा आइएमए : डॉ मृत्युंजय चौधरी
भागलपुर : आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि हम अपने चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ समाज से जुड़े सरोकारों को भी निभाते हैं. डॉ चाैधरी होटल रूप विहार में आयोजित जिला प्रशासन व आइएमए की संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भागलपुर में हवाई सेवा शुरू होने से भागलपुर में देश-विदेश के नामी हॉस्पिटल के बड़े चिकित्सक न केवल आयेंगे, बल्कि विभिन्न आयोजनों के जरिये यहां के मरीजों काे बेहतरीन इलाज हो सकेगा. मेडिका ग्रुप के सीनियर कंसल्टेंट डॉ विकास कपूर ने कहा कि हेल्थ केयर किसी की जागीर नहीं है.
भविष्य में प्रशासन का इसी तरह से सहयोग रहा तो हम यहां के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करेंगे. शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने यहां पर पूर्व में निर्धारित भारी-भरकम लैंडिंग चार्ज को कम करा कर भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन आइएमए के सचिव डॉ सुनीत कुमार ने किया, जबकि संचालन आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने किया. मौके पर डॉ संजय सिंह, डॉ एसपी सिंह, एसीएमओ भागलपुर डॉ रामचंद्र प्रसाद, डॉ सोमेन चटर्जी आदि मौजूद रहे. भागलपुर में मेडिका के हवाई जहाज के उतरने के बाद बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने उम्मीद जतायी कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हाेने से भागलपुर की प्रतिभाओं का पलायन रूक सकेगा. डॉ सिंह ने कहा कि भागलपुर क्षेत्र की प्रतिभाएं बाहर जाती हैं और भागलपुर का बड़े शहरों से हवाई कनेक्टिविटी न होने के कारण वापस नहीं आती हैं.
यह है हवाई अड्डा का रोडमैप
निर्माण क्षेत्र: अड्डा के प्रवेश द्वार पर ही टर्मिनल व पार्किंग बनेगा. यहां पर सुरक्षा जांच का प्रावधान होगा. पूरे परिसर की आरसीसी चहारदीवारी होगी, जो मजबूत होगी.
व्यापारिक बैठक: निजी एयरलाइंस ऑपरेटर को हवाई अड्डा का प्रयोग करने के लिए बड़ी मीटिंग होगी. डीएम के साथ मार्च में घरेलू सेवा के निजी एयरलाइंस प्रतिनिधि आयेंगे. उनके साथ फीस कम होने पर 20 से 30 सीट वाले विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव देंगे. तब तक काफी चीज का निर्माण हो जायेगा. साथ ही उनसे भी डिमांड लेंगे, जिससे सुधार का काम होगा.
लुभावने आयोजन: अप्रैल या मई में सिल्क मेला लगायेंगे. इसमें भारत के कोने-कोने से सिल्क कारोबारी को हवाई जहाज से बुलायेंगे. यहां के पर्यटक स्थल जैन मंदिर, डॉल्फिन सेंचुरी व विक्रमशिला का प्रचार करायेंगे.