डॉ एसपी सिंह की गाड़ी का तोड़ा था शीशा
भागलपुर : घंटाघर चौक के पास सड़क किनारे शुक्रवार की रात झोपड़ीनुमा दुकान में शराब पीने के बाद शरारती तत्वों ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिंह की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
आदमपुर पुलिस ने स्थानीय तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपितों में जेनसेट से बिजली सप्लाई करने वाला अजरुन पासवान का पुत्र राजू पासवान, पान दुकानदार सरयुग पासवान का पुत्र विक्की पासवान व एक होटल संचालक रामेश्वर राम के पुत्र चमरू राम शामिल है.
इधर, दर्ज प्राथमिकी में डॉ सिंह के ड्राइवर अरुण सिंह ने कहा है कि जब वह घंटाघर चौक के रास्ते कार लेकर आ रहा था, इसी दौरान चार-पांच लोगों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोका और पत्थर से गाड़ी का सीसा तोड़ दिया. इतना ही नहीं गाड़ी से उसे उतार कर उसकी पिटाई की गयी. गला दबा कर जान मारने का प्रयास किया गया. घड़ी व 12 सौ रुपये भी छीन लिये गये.
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की रात 11 बजे डॉ सिंह की अनुपस्थिति में यह घटना घटित हुई. सूचना मिलते ही क्लिनिक के कर्मचारियों व संबंधियों के साथ डॉ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में लिया था.