कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का ताला
ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के मवि खैरपुर कदवा में दो मतदान केंद्रों पर पंच के दो पदों के लिए मतदान हुआ. यहां के 10 व 11 नंबर वार्ड में पंच के दो पदों के लिए चुनाव हुए. वार्ड 10 सें कुल 614 वोटरों में से 350 ने मतदान किया. यहां 57% मतदान हुआ. वार्ड […]
ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के मवि खैरपुर कदवा में दो मतदान केंद्रों पर पंच के दो पदों के लिए मतदान हुआ. यहां के 10 व 11 नंबर वार्ड में पंच के दो पदों के लिए चुनाव हुए. वार्ड 10 सें कुल 614 वोटरों में से 350 ने मतदान किया. यहां 57% मतदान हुआ. वार्ड 11 के कुल 243 में से 157 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां 64.2% प्रतिशत मतदान हुआ. इन दो सीटों पर पांच प्रत्याशी हैं. कदवा ओपी पुलिस के साथ नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव निगरानी कर रहे थे.
गोपालपुर प्रखंड की सुकटिया बाजार पंचायत के वार्ड 09 व वार्ड 12, तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड 02 तथा गोपालपुर डिमाहा पंचायत के वार्ड 08 के पंच पद के लिए मतदान हुआ. मतदान केंद्र मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार, संकुल संसाधन केंद्र तिरासी, मवि आजाद नगर तिनटंगा करारी व मवि बोचाही दियारा को बनाया गया था. सर्किल इंसपेक्टर उमाशंकर सिंह, सीओ अनिल कुमार बूथों का निरीक्षण करते दिखे. गोपालपुर थाना के जमादार अखिलेश राय ,सुनील सिंह वगैरह विभिन्न बूथों पर सशस्त्र बल के साथ मुस्तैद थे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि 55-60 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहपुर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्य के एक और पंच के चार पदों के लिए उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान के लिए विभिन्न जगहों पर छह बूथ बनाये गये थे. सुबह से ही बीडीओ छाया कुमारी व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रहे. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी यशवंतनारायण सिंह ने बताया कि हरियो पंचायत के वार्ड नंबर चार में वार्ड सदस्य के एक, धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड सात, मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड पांच, बभनगामा पंचायत के वार्ड सात व लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड दो में पंच पद की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव हुआ. सभी जगह-जगह दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. इन जगहों पर 1422 पुरुष व 1242 महिला सहित कुल 2664 मतदाता हैं. मतों की गिनती दो मार्च को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में होगी.