नर्स ने दो चिकित्सकों पर लगाये गंभीर आरोप, जांच
भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने अपने वरीय चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाये. स्टाफ नर्स ने मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के सामने अपनी आपबीती बतायी. सरकारी कर्मचारियों की शिकायत सुन रहे डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से अविलंब जांच रिपोर्ट […]
भागलपुर : कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने अपने वरीय चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाये. स्टाफ नर्स ने मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के सामने अपनी आपबीती बतायी. सरकारी कर्मचारियों की शिकायत सुन रहे डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से अविलंब जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. अपनी शिकायत बताते हुए स्टाफ नर्स भावुक हो गयी. डीएम के सामने 20 से अधिक शिकायतें आयी.
स्टाफ नर्स रूमा कुमारी ने कहा कि 20 फरवरी को रात की ड्यूटी कर रही थी. करीब शाम 7.45 बजे कुछ लोग अस्पताल में उसे खोजने के लिए आये. वह छिप गयी. फिर रात 11 बजे 10 से अधिक युवक दोबारा अस्पताल में आये. सभी नशे में धुत थे. आरोप लगाया कि उन लोगों के साथ अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ संजय कुमार व डॉ अजय कुमार भी थे. डीएम ने मामले में स्टाफ नर्स को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सरकारी कर्मचारियों की करीब 20 से अधिक शिकायतों पर आवश्यक निर्देश दिये गये.