निर्माण कंपनी से लेवी मांगनेवाले चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

पटना/ खगड़िया : खगड़िया-बेगूसराय फोर लेन के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी मांगनेवाले नक्सलियों के गिरोह को एसटीएफ की विशेष चीता टीम ने दबोच लिया. छापेमारी में मध्य जोन के जोनल कमांडर समेत चार नक्सली पकड़े गये. गिरफ्तार नक्सलियों में बेगूसराय के तेघड़ा नोनपुर निवासी उद्गार सहनी उर्फ उपेंद्र उर्फ यूपी, धरहा, बखरी निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 2:47 AM

पटना/ खगड़िया : खगड़िया-बेगूसराय फोर लेन के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी मांगनेवाले नक्सलियों के गिरोह को एसटीएफ की विशेष चीता टीम ने दबोच लिया. छापेमारी में मध्य जोन के जोनल कमांडर समेत चार नक्सली पकड़े गये. गिरफ्तार नक्सलियों में बेगूसराय के तेघड़ा नोनपुर निवासी उद्गार सहनी उर्फ उपेंद्र उर्फ यूपी,

धरहा, बखरी निवासी सब जोनल कमांडर चंद्रशेखर सदा उर्फ आजाद, खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के रानीसकरपुरा निवासी जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र पासवान व सनोज कुमार यादव शामिल हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो कारतूस, छह डेटोनेटर व लेवी का नक्सली परचा बरामद किया गया है. सूचना है कि नक्सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुए थे़ एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्णन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 15 दिनों से ज्यादा दिनों तक चीता की विशेष टीम वहां बैठी रही, जिसके बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई़

खगड़िया-बेगूसराय सीमा पर बेला सिमरी में छापेमारी
गिरफ्तार नक्सलियों में सब-जोनल कमांडर चंद्रशेखर सदा उर्फ आजाद जी भी शामिल
एसटीएफ के चीता की विशेष टीम ने की गिरफ्तारी, 15 दिनों से डीएसपी के नेतृत्व में डटे थे जवान

Next Article

Exit mobile version