70 फीसदी तक कारोबार प्रभावित
भागलपुर : बैंककर्मियों की हड़ताल का असर भागलपुर के कारोबार पर भी पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक हड़ताल से करीब 60 से 70 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि बैंककर्मियों की हड़ताल से व्यापारियों एवं जनता को बहुत परेशानी हुई. बैंक ड्राॅफ्ट बनवाने से लेकर निकासी-जमा […]
भागलपुर : बैंककर्मियों की हड़ताल का असर भागलपुर के कारोबार पर भी पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक हड़ताल से करीब 60 से 70 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि बैंककर्मियों की हड़ताल से व्यापारियों एवं जनता को बहुत परेशानी हुई. बैंक ड्राॅफ्ट बनवाने से लेकर निकासी-जमा न किये जाने से करोड़ों का क्रय-विक्रय नहीं हो सका. रेडिमेड एंड होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार ने कहा कि बैंक बंद होने से बाजार के कारोबारियों को एक दिन का ब्याज नहीं मिला. मतलब कारोबार के बदले मिलने वाले लाभ से कारोबारी वंचित हुए.
बैंक बंदी के कारण बैंक के जरिये कैश का लेन-देन नहीं हो सका. बाजार में रुपये का प्रवाह लगभग थम गया. सर्राफा कारोबार में करीब 45 प्रतिशत कारोबार थमा रहा. कई लोगों ने ज्वेलरी खरीद के बाद एटीएम कार्ड से रुपये पेमेंट करना चाहा, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण खरीदारी पूरी नहीं हो सकी. गल्ला कारोबारी विनोद जैन ने कहा कि बैंककर्मियाें की हड़ताल से गल्ला कारोबार पूरी तरह से प्रभावित रहा. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि बैंक की हड़ताल से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का ही खरीदारी को आये.