पिकअप वैन ने बच्ची को रौंदा, सड़क जाम

हादसा. एनएच-31 मड़वा महंत स्थान पर सुबह दुर्घटना के बाद लोग हुए आक्रोशित मुआवजे की मांग, लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाया, ढाई घंटे बाद टूटा जाम बिहपुर : प्रखंड के मड़वा महंत स्थान एनएच31 पर सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे एक मवेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 4:46 AM

हादसा. एनएच-31 मड़वा महंत स्थान पर सुबह दुर्घटना के बाद लोग हुए आक्रोशित

मुआवजे की मांग, लोगों ने पिकअप वैन को पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस
अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाया, ढाई घंटे बाद टूटा जाम
बिहपुर : प्रखंड के मड़वा महंत स्थान एनएच31 पर सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे एक मवेशी लदे बोलेरो पिकअप वैन ने 10 वर्षीया बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बच्ची कोरचक्का के सुभाष साह की पुत्री रूचि कुमारी थी. घटना होते ही लोग दौड़े और पिकअप वैन बीआर 11 जे 4302 को पकड़ लिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 31 जाम कर दिया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह बिहपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, झंडापुर ओपी व सहायक थाना भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग पर अड़े थे. एनएच 31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
बिहपुर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने आक्रोशित लोगों की मांग पर बीडीओ छाया कुमारी से बात की. बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना से तुरंत तीन हजार रुपये दी जायेगी. बच्ची बीपीएल परिवार से आती है, तो पारिवारिक योजना की राशि के लिए अनुशंसा की जायेगी. जाम में फंसे वाहनों के यात्री हलकान व परेशान हो रहे थे. जाम में कई बरात गाड़ी भी फंसी रही. मौके पर पहुंचे सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने आक्रोशित लोगो को शांत कराया और कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दी जायेगी. करीब ढाई घंटे के बाद जाम टूटा. झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. परिजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version