11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ इंजीनियर आज करेंगे बाइपास का निरीक्षण

भागलपुर : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय, दिल्ली के चीफ इंजीनियर मंगलवार को स्थायी बाइपास का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह चेंज ऑफ स्कोप में होनेवाले कार्यों के लिए स्थल का मुआयना भी करेंगे. स्थायी बाइपास का निर्माण करा रही कार्य एजेंसी पैदल और बाइकसवारों के लिए अंडरपास सहित 10 अतिरिक्त निर्माण कार्य चेंज ऑफ स्कोप […]

भागलपुर : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय, दिल्ली के चीफ इंजीनियर मंगलवार को स्थायी बाइपास का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह चेंज ऑफ स्कोप में होनेवाले कार्यों के लिए स्थल का मुआयना भी करेंगे. स्थायी बाइपास का निर्माण करा रही कार्य एजेंसी पैदल और बाइकसवारों के लिए अंडरपास सहित 10 अतिरिक्त निर्माण कार्य चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत कर करायेगा. इस पर लगभग 18.50 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा.

जीरोमाइल से गोपालपुर तक बाइपास रोड निर्माण कार्य तेज : स्थायी बाइपास बना रही कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने जीरोमाइल से गोपालपुर तक रोड का निर्माण कार्य तेज कर दिया है. महीने भर के अंदर रोड का निर्माण हो जायेगा. इसके साथ जीरोमाइल से गोपालपुर होकर गोराडीह रोड में आना-जाना आसान हो जायेगा. हालांकि जिच्छो में रेलवे ओवर ब्रिज के नजदीक से सबौर जाने वाली रोड पर व्हेकिल अंडपास का निर्माण होना है. इस वजह से यहां आवाजाही प्रभावित हो सकती है. इधर, जिरोमाइल से गोपालपुर की ओर एक लेन में सड़क निर्माण चल रहा है, तो दूसरे लेन में मिट्टी भरी जा रही है.
जीरोमाइल से गोपालपुर की ओर सड़क बन रही है. गोपालपुर में चेंज ऑफ स्कोप में व्हेकिल अंडपास का निर्माण होगा. गोपालपुर से गोराडीह रोड एवं खुटाहा रेलवे लाइन तक सड़क बन गयी है.
राकेश श्रीवास्तव, पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें