सात दिनों तक होली की फुहार में भीगेगा शहर

गीत-संगीत से लेकर लजीज व्यंजन का सजेगा दरबार भागलपुर : वसंत और फागुन के मधुर मिलन की बेला में इस बार भागलपुर सात दिनों तक सराबोर रहेगा. सात से 14 मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. इसमें कहीं फूल की होली खेली जायेगी, तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. कहीं साहित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 4:48 AM

गीत-संगीत से लेकर लजीज व्यंजन का सजेगा दरबार

भागलपुर : वसंत और फागुन के मधुर मिलन की बेला में इस बार भागलपुर सात दिनों तक सराबोर रहेगा. सात से 14 मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. इसमें कहीं फूल की होली खेली जायेगी, तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. कहीं साहित्य गोष्ठी, तो कहीं लजीज व्यंजन व गीत-संगीत का दरबार सजेगा.
जगह-जगह फूल की होली व सेवा शिविर : इन तीन दिनों में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से सात मार्च को होने वाले श्याम वसंत उत्सव पर गोड्डा और सुल्तानगंज से आने वाले निशान पद यात्री की सेवा में जगह-जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा. एंबुलेंस से मोबाइल सेवा की जायेगी, जिसमें चिकित्सा की सारी सुविधा होगी. दूसरे दिन एक मार्च को फाल्गुनोत्सव पर नाथनगर व नवगछिया से आने वाले निशान शोभायात्रा के श्रद्धालु की सेवा की जायेगी.
अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया गोड्डा से आनेवाले श्रद्धालु के लिए जगदीशपुर में शिविर लगाया जायेगा. सुल्तानगंज से आने वाले श्रद्धालु के लिए नाथनगर में. सेवा शिविर में फल, शरबत व पेयजल की व्यवस्था होगी. भजन-कीर्तन होगा. जगह-जगह फूल की होली खेली जायेगी.
फाग मिलन में गूंजेंगे पारंपरिक गीत : साहित्य सफर की ओर 10 मार्च को फाग मिलन समारोह होगा, जिसमें साहित्यकारों का जुटान होगा. इस दौरान पारंपरिक होली गीत गाये जायेंगे. उक्त जानकारी संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने दी. होली पर्व के पहले और बाद में जिले के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक समारोह होगा.
सात मार्च से तीन दिवसीय श्याम वसंत महोत्सव शुरू
प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला में 46वां श्याम वसंत महोत्सव सात से नौ मार्च तक धूमधाम से होगा. सात मार्च को शाम साढ़े पांच बजे मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे नगर में घुमेगी. इसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. आठ मार्च को शाम साढ़े सात बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी. इस दिन भजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. भजन का कार्यक्रम लगातार नौ मार्च तक चलेगा. भजन संध्या में इलाहाबाद की आंचल अग्रवाल, टाटानगर के गुलशन बाबरा, धनबाद के त्रिलोचन सिंह व स्थानीय कलाकार भजन गायेंगे. इस क्रम में फूलों की होली खेली जायेगी.
12 व 13 मार्च को होली का हुड़दंग : 12 व 13 मार्च को होली का हुडदंग सभी स्थानों पर होगा. अलग-अलग समाज के लोग अलग-अलग तरीके से होली का आनंद लेंगे. सभी के घरों में पकवान बनेंगे और सभी एक-दूसरे से मिल कर खुशियां बांटेंगे.
आठ को शुरू होगा फाल्गुनोत्सव
श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से आठ व नौ मार्च को मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर भवन में फाल्गुणोत्सव होगा. आठ मार्च को प्रात: आठ बजे गोशाला से इंद्रधनुषीय निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. महासचिव निलेश कोटरीवाल बताते हैं कि एक मार्च को शाम सात बजे भजन कार्यक्रम शुरू होगा, जो आठ मार्च की रात्रि नौ बजे तक लगातार चलेगा. आठ मार्च को ही दोपहर एक बजे सवामणी भंडारा होगा. भजन संध्या में देश के नामचीन भजन गायक भजन गायेंगे.

Next Article

Exit mobile version