शादी के दबाव में फांसी लगा कर छात्र ने दी जान
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय कोबी बाड़ी स्थित लॉज में रहनेवाले छात्र राहुल कुमार ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. छात्र महादेव सिंह कॉलेज में पार्ट थ्री का छात्र था. घटना सोमवार को करीब 4.30 से 5 बजे के बीच की है. छात्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मौके से […]
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय कोबी बाड़ी स्थित लॉज में रहनेवाले छात्र राहुल कुमार ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. छात्र महादेव सिंह कॉलेज में पार्ट थ्री का छात्र था. घटना सोमवार को करीब 4.30 से 5 बजे के बीच की है. छात्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मौके से मिला है. घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. फंदे से लटक रहे छात्र को उतारा. कमरा में रखे दो मोबाइल भी जब्त किये.
शादी के दबाव…
हालांकि दोनों मोबाइल का सिम गायब था. पुलिस ने छात्र के कमरे को सील कर दिया है. मौके से ही पुलिस ने छात्र के घरवालों को इसकी सूचना दी. राहुल खरीक प्रखंड के तेलघी गांव का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम नवीन सिंह है, जो किसान हैं.
छात्र राहुल कुमार तीन साल से अर्जुन सिंह के लॉज में रहता था. पढ़ाई में भी तेज था. लॉज में रहनेवाले छात्र अभिनव कुमार ने बताया कि घटना से पूर्व चार बजे राहुल कुमार से बातचीत हुई थी. ट्यूशन करने राहुल नहीं गया था. वह अपने कमरे में ही था. जब शाम को अपने कमरा आया, तो राहुल का कमरा बंद मिला. कमरे में रोशनी भी नहीं जली थी. दरवाजा से झांक कर देखा, तो राहुल फांसी पर लटका था. दरवाजा अंदर से बंद था. दूसरे छात्रों को इसकी सूचना दी. छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
तातारपुर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र राहुल कुमार ने सुसाइड नोट में घर वालों द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने की बात लिखी है. खुदकुशी करने के लिए घरवालों से माफी मांगी है. घरवालों से बहुत प्यार करने की बात कही है. पूछताछ में राहुल के पिता नवीन सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा बीमार चल रहा था. बहुत दिनों से इलाज किया जा रहा था. सुसाइड नोट में लिखी बाताें से उन्होंने इनकार किया है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.