महिला अपने अस्तित्व के प्रति सजग रहें

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को कॉलेजों, पीजी विभाग व छात्र संगठन के द्वारा संगोष्ठी हुई. एसएम कॉलेज में संगोष्ठी हुई. चेतना सिंह त्रिपाठी ने कहा कि महिला अपने अस्तित्व को समझ लें. यही महिला सशक्तीकरण है. आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या प्रो अनुभा राय ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुलिका सहाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 9:03 AM
भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को कॉलेजों, पीजी विभाग व छात्र संगठन के द्वारा संगोष्ठी हुई. एसएम कॉलेज में संगोष्ठी हुई. चेतना सिंह त्रिपाठी ने कहा कि महिला अपने अस्तित्व को समझ लें. यही महिला सशक्तीकरण है. आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या प्रो अनुभा राय ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुलिका सहाय ने किया. इस दौरान तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी कॉलेज में भी महिला दिवस पर सेमिनार हुआ.
मौके पर डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ प्रतिभा राजहंस, डॉ दीपो महतो आदि उपस्थित थे. पीजी राजनीतिक विभाग में भी महिला दिवस पर संगोष्ठी हुई. प्रो विजय कुमार ने कहा कि महिला दिवस केवल रस्म अदायगी न होकर महिलाओं के अधिकारों के प्रति प्रयास करने की जरूरत है. पीजी गृह विज्ञान विभाग में भी संगोष्ठी में हेड डॉ रेणु रानी जायसवाल आदि उपस्थित थी.छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के बैनर तले महिला दिवस पर संगोष्ठी में बढ़ते अपराध के कारण व निदान पर चर्चा की गयी.

मौके पर लक्ष्मी देवी, सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थी. वहीं टीएनबी लाॅ काॅलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर अतिथि व्याख्याता प्रो सुनीता घोष ने कहा कि महिलाएं आज सभी स्थानों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधे मिला कर चल रही है.

Next Article

Exit mobile version