बिना किसी काम के बैंक के अंदर दिखे, तो होगी पूछताछ

भागलपुर : बैंक के अंदर बिना किसी काम के बैठने और संदिग्ध दिखने वाले लोगों के साथ सख्ती से पूछताछ और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. लगातार दो दिनों में बाढ़ और बोधगया में हुई घटना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सख्त निर्देश जारी किया है. बैंकों और वहां से पैसे निकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 9:04 AM
भागलपुर : बैंक के अंदर बिना किसी काम के बैठने और संदिग्ध दिखने वाले लोगों के साथ सख्ती से पूछताछ और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. लगातार दो दिनों में बाढ़ और बोधगया में हुई घटना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सख्त निर्देश जारी किया है. बैंकों और वहां से पैसे निकासी करने वालों की सुरक्षा के लिए निर्देश दिये गये हैं जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं.

बैंकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में स्थित बैंक मैनेजर के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश है. भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने कहा कि बैंकों के अंदर और उसके आस-पास दिखने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और उनसे पूछताछ का निर्देश दिया गया है.

वाहन चेकिंग सिर्फ खानापूर्ति के लिए न हो. दूसरे जिलों में बैंक के कैश वैन लूट की घटना को देखते हुए शहर में अलर्ट जारी किया गया है. वरीय पुलिस अधिकारी का निर्देश है कि वाहनों खासकर मोटरसाइकिल की सघन चेकिंग की जाये. बैंक, कैश वैन लूट हो या छिनतई की घटनाएं. इस तरह की ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी भागने में बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं. शहर में पिछले दिनों हुई छिनतई की घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने ही अंजाम दिया. ऐसे में बाइक चेकिंग को गंभीरता से लेने का आदेश दिया गया है. न सिर्फ बाइक के पेपर चेक कर जुर्माना वसूलने बल्कि बाइक सवार का बॉडी चेक करने और बाइक की डिक्की चेक करने का भी निर्देश दिया गया है.
शराब व अन्य उपद्रवी घटनाओं को लेकर भी सतर्क किया गया
होली के मौके पर दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब लाये जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस को सतर्क किया गया है. मुख्यालय से आये आदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों, चार पहिये और बाइक की सघन चेकिंग करने को कहा गया है. किसी भी तरह के नशा कर होली में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश है. इसके अलावा होली में धार्मिक या साम्प्रदायिक भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ न करे इसका भी खास ध्यान रखने को कहा गया है.
पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में बैंक और कैश वैन लूट की घटनाओं को देखते हुए बैंकों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गये हैं. बैंकों के अंदर बिना किसी कार्य के बैठे रहने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और उनसे पूछताछ का निर्देश दिया गया है. होली के मौके पर अपराधियों के सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. थानाध्यक्षों से उनके इलाके के बैंक मैनेजर के साथ बैठक करने को कहा गया है. होली में कोई भी दूसरे राज्यों से शराब न मंगवा सके इसको लेकर निर्देश दिये गये हैं. शराब कारोबारी और शराबियों की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version