पांच डॉक्टर प्रोन्नत, प्रोफेसर बने
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में कार्यरत पांच चिकित्सकों को प्रोन्नति देकर उन्हें प्रोफेसर बना दिया गया जबकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की हेड डॉ अनुपमा सिन्हा को प्रमोट कर एसोसिएट प्रोफेसर बना दिया गया. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मेडिसिन विभाग के डॉ विनय कुमार, डॉ पी युगुल, कान, नाक व गला […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में कार्यरत पांच चिकित्सकों को प्रोन्नति देकर उन्हें प्रोफेसर बना दिया गया जबकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की हेड डॉ अनुपमा सिन्हा को प्रमोट कर एसोसिएट प्रोफेसर बना दिया गया. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मेडिसिन विभाग के डॉ विनय कुमार, डॉ पी युगुल, कान, नाक व गला रोग विभाग के हेड डॉ बीके ठाकुर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ एके मुरारका व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ बिंदु सिन्हा को प्रोफेसर बनाया गया है.
सदर अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के लिए दूसरा डॉक्टर बुधवार को डॉ राकेश कुमार (एमडी मेडिसिन) के रूप में मिल गया. यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि डॉ राकेश कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर ज्वाइन कर लिया है. डॉ कुमार इससे पहले जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट कार्यरत थे. इनके आने से एसएनसीयू में चिकित्सक की कमी की दिक्कत काफी हद तक दूर हो चुकी है.
सदर अस्पताल में आज से सेमी आॅटाे एनलाइजर
सदर अस्पताल के क्षेत्रीय जांच घर के पास गुरुवार से सेमी आॅटो एनलाइजर मशीन उपलब्ध होगी. सिविल सर्जन द्वारा लिखित पत्र जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व पैथोलॉजी विभाग के डॉ कैलाश चाैधरी को रिसीव कराया जा चुका है. इसके साथ ही सदर अस्पताल में ब्लड सुगर, लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट समेत अन्य जांच हो सकेगी.