भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नवगछिया के गोपालपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम रहने पर लड़के ने उसकी आंख फोड़ दिया. कटिहार के पोठिया की रहने वाली 13 वर्षीया लड़की 10 दिनों पहले गोपालपुर अपने ननिहाल आयी थी. घटना सोमवार की शाम लगभग सात बजे की है. लड़की ने उसी गांव के गुलो शर्मा पर दुष्कर्म की कोशिश और आंख फोड़ने का आरोप लगाया है.
बेहोशी की हालत में लड़की को नवगछिया के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. वहां से मायागंज रेफर किया गया. उसे इलाज के लिए बुधवार को मायागंज लाया गया. मायागंज में इलाज कराने आयी लड़की ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग सात बजे वह शौच के लिए बाहर निकली. उस समय घर के सभी सदस्य बगल में शादी में शामिल होने गये थे. घर पर कोई नहीं था. वह बाहर निकली तो उसी गांव के रहने वाले गुलो शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
जब उसने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो लड़के ने उसकी आंख में नुकीली लकड़ी घोंप दी. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी. लड़की की आवाज सुन कर आस-पास के लोग वहां आये और उसे बेहोशी की हालत में देख इलाज के लिए वहीं के निजी क्लिनिक में भरती कराया. गोपालपुर थाना में गुलो शर्मा पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.