दो साल से गायब शिक्षिका का कराया योगदान
शाहकुंड : प्रखंड अंतर्गत पचरूखी संकुल के प्राथमिक विद्यालय लौगांय की दो वर्ष से गायब शिक्षिका प्रीति सत्यम का प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मंडल ने बिना पदाधिकारी से अनुमति लिये स्कूल में योगदान करा दिया. इसपर बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही प्रधानाध्यापक के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक भी […]
शाहकुंड : प्रखंड अंतर्गत पचरूखी संकुल के प्राथमिक विद्यालय लौगांय की दो वर्ष से गायब शिक्षिका प्रीति सत्यम का प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मंडल ने बिना पदाधिकारी से अनुमति लिये स्कूल में योगदान करा दिया. इसपर बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही प्रधानाध्यापक के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक भी लगा दी है.
बीइओ ने प्रभारी को पत्र जारी कर पूछा है कि शिक्षिका प्रीति सत्यम बिना विभाग को सूचना दिये दो वर्ष से भी अधिक समय तक गायब रहीं. इसकी सूचना जिलाधिकारी व डीइओ को भी दी गयी थी. बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश के कैसे उनका योगदान करा दिया गया. बीइओ ने प्रभारी से तीन दिनों में शोकॉज का जवाब मांगा है. बीइओ ने बताया कि प्रभारी के वेतन पर रोक लगाने की सूचना जिला भेजी गयी है. शो-कॉज का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इधर इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मंडल ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया.