इंट्रेंस में कोई और, नामांकन किसी और का

इंजीनियरिंग काॅलेज में सिविल ब्रांच के फाइनल इयर छात्र विकास चौधरी के खिलाफ प्राचार्य ने प्राथमिकी दर्ज करने काे कहा है प्रभारी प्राचार्य ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आवेदन 2013 में विकास की जगह किसी और ने इंट्रेंस परीक्षा दी थी, लिखावट नहीं मिलने पर पकड़ाया भागलपुर : भागलपुर स्थित इंजीनियरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:45 AM

इंजीनियरिंग काॅलेज में सिविल ब्रांच के फाइनल इयर छात्र विकास चौधरी के खिलाफ प्राचार्य ने प्राथमिकी दर्ज करने काे कहा है

प्रभारी प्राचार्य ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आवेदन
2013 में विकास की जगह किसी और ने इंट्रेंस परीक्षा दी थी, लिखावट नहीं मिलने पर पकड़ाया
भागलपुर : भागलपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के फाइनल इयर के छात्र विकास चौधरी के नामांकन में गड़बड़ी पाये जाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखा गया है. विकास कटिहार जिले के बरारी गुंजरा का रहने वाला है. 2013 में विकास का एडमिशन इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल ब्रांच में हुआ था. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विकास चौधरी की जगह इंट्रेंस परीक्षा किसी और ने दी थी. लिखावट नहीं मिलने पर शंका हुई और उसकी फोरेंसिक जांच करायी गयी जिसमें इंट्रेंस परीक्षा की लिखावट और विकास की लिखावट का मिलान नहीं हो सका. इसके बाद पटना
से बीसीइसीइ ने विकास चौधरी का नामांकन रद्द कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सीपी सिंह ने जीरोमाइल थाना को आवेदन देकर विकास चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. फिलहाल विकास चौधरी फरार बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version